झूठी शान की खातिर हत्या के एक मामले में एक 19 साल की लड़की के परिवार वालों ने कथित रूप से उसकी हत्या कर दी जबकि उसके प्रेमी ने इस घटना के बाद खुदकुशी कर ली.
मामला यूपी में मुजफ्फरनगर जिले में बुढाना शहर की है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता अपने ही शहर के रहने वाले 21 साल के मुबारक हसन से प्यार करती थी लेकिन उसके परिवार वालों को इस रिश्ते पर एतराज था.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गरमा-गरम बहस के बाद सोमवार को लड़की की गला दबा कर हत्या कर दी गई और उसके दो भाईयों अहसान और आशू ने शव को छत के पंखे से लटका दिया.
इस बीच, लड़की के प्रेमी का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की की गला दबा कर हत्या किए जाने और लड़के के खुदकुशी करने की बात सामने आई है. उन्होंने बताया कि लड़की के भाईयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.