scorecardresearch
 

यूपी में बड़ी फेरबदल, 12 IPS अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ी फेरबदल की है. यूपी में 12 भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • योगी सरकार ने किए 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
  • रवि जोसेफ बने GSO के DGP, ज्योति नारायण IG लॉ एंड ऑर्डर

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ी फेरबदल की है. यूपी में 12 भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया है. विश्वजीत महापात्रा को डीजी विशेष जांच बनाया गया है, वहीं सुनील कुमार गुप्ता को एडीजी टेलीकॉम की जिम्मेदारी दी गई है.

रवि जोसेफ को जीएसओ डीजीपी बनाया गया है, वहीं ज्योति नारायण को आईजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है. एन रविंद्र को डीजी प्रोविजनिं एवं बजट, विजय प्रकाश को आईजी फायर सर्विस, धर्मवीर को आईजी होमगार्ड लखनऊ और शगुन गौतम को पुलिस अधीक्षक रामपुर बनया गया है.

एन रविंद्र को DG प्रोविजनिंग एवं बजट बनाया गया है. संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय प्रयागराज बनाया गया है. मनोज कुमार सोनकर को सेनानायक आठवीं बटालियन पीएसी मेरठ बनाया गया है. सूर्यकांत त्रिपाठी को सेना नायक 44वीं बटालियन पीएसी मेरठ बनाया गया है. अशोक कुमार सिंह को एडीजी ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: 14 IPS अधिकारियों का तबादला, लखनऊ के SSP का ट्रांसफर गाजियाबाद

जनवरी में हुए थे तबादले

इससे पहले योगी सरकार ने जनवरी में भी 14 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया था. इसमें लखनऊ और रामपुर के IPS अधिकारी भी शामिल रहे. लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी का तबादला गाजियाबाद कर दिया गया था , वहीं रामपुर के एसपी अजयपाल शर्मा का ट्रांसफर उन्नाव कर दिया गया था.

गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को पीएसी आगरा, सुलतानपुर के एसपी हिमांशु कुमार को पीएसी इटावा में सेनानायक, एसटीएफ के एसएसपी राजीव नारायण मिश्र को मुरादाबाद पीएसी सेनानायक, बांदा के एसपी गणेश साहा को पुलिस अधीक्षक (मानवाधिकार) लखनऊ बनाया गया था.

Advertisement
Advertisement