scorecardresearch
 

कानपुर: पनकी के एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक की मौत, चार घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पनकी स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज नजदीकी इलाके में चल रहा था.

Advertisement
X
कानपुर फैक्ट्री में बॉयलर फटा (तस्वीर-ANI)
कानपुर फैक्ट्री में बॉयलर फटा (तस्वीर-ANI)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा हुआ है. पनकी के एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस फैक्ट्री में ट्रेन से संबंधित कुछ कलपुर्जे बनाए जाते हैं.

हादसे के बाद घायलों के परिजन भी अस्पताल और फैक्ट्री के बाहर पहुंचे हैं. परिजन पुलिस से मदद करने की गुहार लगा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि तेज धमाके के साथ बॉयलर फटा, जिसकी आवाज बाहर तक सुनाई पड़ी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच जारी है.

इससे पहले 10 जुलाई को पंजाब के मोहाली में बॉयलर फट गया था. डेराबस्सी मुबारकपुर रोड पर पीसीपीएल में हुए धमाके में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, हालांकि सभी पीड़ित अब ठीक हो चुके हैं.

Advertisement

रायपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी ऐसे ही एक फैक्ट्री का बॉयलर फटा था जिसमें 9 मजदूर झुलस गए थे. झुलसे लोगों में ज्यादातर यूपी के सीतापुर और लखीमपुर के रहने वाले थे. रायपुर की इस फैक्ट्री में कत्था बनाया जाता था.

Advertisement
Advertisement