उत्तर प्रदेश में पेड़ों में लटकती लाशें मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. कानपुर में सोमवार को 11 वर्षीय छात्र अमन की लाश पेड़ से लटकी मिली है.
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में छठी क्लास में पढ़ने वाले अमन की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. अमन रविवार रात से गायब था. अमन के परिजनों का आरोप है कि अमन से किसी दोस्त की स्कूटी टूट गई थी. दोस्त ने स्कूटी बनवाने के लिए अमन से पांच हजार रुपये मांगे. अमन घर से रुपये चुराकर देने गया था पर घर नहीं लौटा.
अमन के घर न लौटने पर घरवालों ने पुलिस से अमन के लापता होने की शिकायत की. जिसके बाद सोमवार सुबह अमन की लाश मिलेट्री फॉर्म हाउस के पास पेड़ से लटकी मिली. पुलिस ने अमन की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अमन की मां चंपा ने बताया कि अमन से किसी दोस्त की स्कूटी टूट गई थी. जिसके बाद वह फोन पर किसी से बात कर रुपये देने की बात कर रहा था.
पुलिस अमन की मौत के पीछे हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. पूर्वी कानपुर के एसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा.