scorecardresearch
 

कुशीनगर में एक फोन कॉल पर निकाह से मुस्लिम कपल को ले गई पुलिस, रात भर थाने में रखा

कुशीनगर में लव जिहाद की अफवाह के कारण युवक और युवती को पुलिस थाने पर ले आई थी. हालांकि, बाद में पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को रिहा कर दिया.

Advertisement
X
कुशीनगर पुलिस
कुशीनगर पुलिस

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लव जिहाद की अफवाह के कारण युवक और युवती को पुलिस थाने पर ले आई थी. हालांकि, बाद में पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को रिहा कर दिया और रिहाई के दूसरे दिन ही दोनों ने शादी कर ली. लड़की आजमगढ़ की रहने वाली है और वहां पर उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी.

Advertisement

दरअसल, कुशीनगर पुलिस ने मंगलवार को एक शादी रूकवा दी. किसी ने फोन करके बताया कि एक मुस्लिम लड़का, हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर शादी कर रहा है. इस खबर के मिलने के बाद कसया पुलिस, युवक के गांव पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई, जहां उनसे पूछताछ की गई.

कसया पुलिस को पूछताछ में पता चला कि दोनों मुस्लिम हैं और बालिग हैं. दोनों आपसी रजामंदी से शादी कर रहे हैं. कसया पुलिस स्टेशन के एसएचओ संजय कुमार ने लव जिहाद की अफवाह फैलाई गई थी. सर्किल ऑफिसर (सीओ) पीयूष कांत राय ने कहा कि उन्होंने तुरंत कार्रवाई की, अभी माहौल तनावपूर्ण है और प्रशासन ऐसे मामलों को लेकर सख्त है.

देखें- आजतक LIVE TV

हिरासत में लिए गए हैदर अली ने कहा कि मंगलवार की दोपहर शबीला और मेरी शादी हो गई. समारोह के बाद. एक छोटी सी पार्टी थी जब एक पुलिस टीम आई और कहा कि कोई निकाह नहीं हुआ था. वे कुछ भी नहीं सुने और हमें पुलिस स्टेशन ले गए.  पुलिस ने मौलवी को अपना बयान बदलने के बाद जाने दिया और कहा कि निकाह अभी तक फाइनल नहीं हुआ है.

Advertisement

वहीं, शबीला के परिजनों का कहना है कि लड़की भी मुस्लिम थी और हमने पुलिस को आधार कार्ड भेजा और वीडियो कॉल भी किया. उसके बाद पुलिस कर्मी विनम्र थे, लेकिन फिर भी उन्हें जाने नहीं दिया. लड़की के भाई के आने के बाद पुलिस ने हैदर और शबीला को रिहा किया.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement