scorecardresearch
 

केंद्रीय मंत्री के बेटे की कार से कुचले 4 किसान, जवाबी हिंसा में ड्राइवर समेत 4 अन्य की भी मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके हुई हिंसा का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. किसानों के साथ हुई हिंसक झड़प में अबतक कुल 8 लोगों के  मारे जाने की खबर है. मारे गए लोगों में चार किसान व चार बीजेपी कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का है.
मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिंसक झड़प में 8 लोगों की मौत
  • डिप्टी सीएम के दौरे से पहले बवाल
  • एडीजी एलओ प्रशांत कुमार को CM ने लखीमपुर खीरी भेजा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके हुई हिंसा का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. किसानों के साथ हुई हिंसक झड़प में अबतक कुल 8 लोगों के  मारे जाने की खबर है. मारे गए लोगों में चार किसान व चार बीजेपी कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. घटना के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

Advertisement

आरोप है कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे ने किसानों पर कार चढ़ा दी. जिसके बाद जवाबी हिंसा में बीजेपी नेता के ड्राइवर समेत चार अन्य लोगों की भी मौत हो गई.  यह किसान, मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे. हादसे के बाद हंगामा शुरू हो गया है. मौके पर तीन गाड़ियों में आग लगा दी गई. इलाके में हालात बिगड़ने के बाद एडीजी एल ओ प्रशांत कुमार को CM ने लखीमपुर खीरी भेजा है. 

23:00 बजे: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद अब यहां राजनीतिक हस्तियों का आना जाना शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी लखीमपुर के लिए रवाना हो गई हैं. उधर, कल अखिलेश यादव भी लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे. जयंत चौधरी भी मौके पर पहुंचने की तैयारी में हैं. बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्र भी लखीमपुर के लिए रवाना हो रहे थे. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. हालांकि उनके आवास पर पुलिस टीम पहुंच गई है और उन्हें लखीमपुर खीरी जाने से रोका गया है.

Advertisement

 

8:14 बजे: भारत किसान यूनियन की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया कि लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा, 3 किसानों की मौत हो गई है. तेजेंद्र सिंह विर्क के भी घायल होने की सूचना है. राकेश टिकैत जी गाजीपुर से निकल रहे हैं. उधर एसकेएम का दावा है कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. जिसमें 20 वर्षीय लवप्रीत, 19 वर्षीय गुरविंदर सिंह और नक्षत्र सिंह शामिल हैं. इसके अलावा 15-16 लोगों के घायल होने का भी दावा किया गया है.

4:58 बजे: इस मामले पर यूपी के पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है, कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है. उप्र दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा. यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे.

4:51 बजे: जयंत चौधरी ने भी ट्वीट कर लिखा है, लखीमपुर खीरी से दिल दहलाने वाली खबरें आ रहीं हैं! केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का क़ाफ़िला आंदोलनकारी किसानों पर चढ़ा दिया गया! २ किसानों की मौत हो गई और कई घायल हैं. विरोध को कुचलने का काला कृत्य जो किया है, साज़िश जब गृह मंत्री रच रहे हैं, फिर कौन सुरक्षित है?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement