scorecardresearch
 

यूपी: जमीन के विवाद में पिता-पुत्र की हत्या, पंचायत के दौरान कुल्हाड़ी से हमला

आबादी की जमीन के विवाद में चल रही पंचायत के दौरान हत्या की यह घटना सामने आई है. पंचायत के दौरान मारपीट शुरू हो गई जिसमें दयाशंकर मिश्र की मौके पर मौत हो गई. वही उनके बेटे आनंद मिश्र की अस्पताल पहुंचते पहुंचते मौत हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से दिनदहाड़े हत्या
  • रानीगंज कोतवाली के शेखूपुर की है घटना

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के रानीगंज थाने के शेखूपुर में पंचायत के दौरान पिता पुत्र की हत्या कर दी गई. दयाशंकर मिश्र और उनके बेटे आनंद की रविवार को लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. आबादी की जमीन के विवाद में चल रही पंचायत के दौरान हत्या की यह घटना सामने आई है. 

Advertisement

प्रतापगढ़ के रानीगंज थाने के शेखूपुर में रविवार को आबादी की जमीन के विवाद को लेकर पंचायत चल रही थी. बताया जाता है दयाशंकर मिश्र का अपने पड़ोसी चंद्रमणि मिश्र से अरसे से विवाद चल रहा था. इस मामले में पुलिस और प्रशासन से न्याय नहीं मिला तो सत्तापक्ष के विधायक तक मामला गया. इसका निस्तारण करने के लिए विधायक अभय ओझा उर्फ धीरज के कारिंदे विमल तिवारी और सुरेश चंद्र त्रिपाठी ने रविवार सुबह लगभग 10 बजे से पंचायत बुलाई. इस दौरान घंटे भर कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका और माहौल गर्म हो उठा. इसी दौरान मारपीट शुरू हो गई जिसमें दयाशंकर मिश्र की मौके पर मौत हो गई. वही उनके बेटे आनंद मिश्र की अस्पताल पहुंचते पहुंचते मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें: सुदीक्षा केस: रंग से लेकर साइलेंसर-पहियों तक, आरोपियों ने ऐसे बदल दी थी बुलेट

Advertisement

इस घटना में दूसरे पक्ष के चंद्रमणि घायल हो गए. इस दौरान परिजनों में कोहराम मच गया तो पंचायत में शामिल रहे लोग भी भाग खड़े हुए. घटना के बाद मौके पर सीओ रानीगंज मातहतों के साथ पहुंच कर कागजी कार्रवाई की. आधे घंटे बाद अस्पताल पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक भी मातहतों के साथ मामले को मैनेज करने में जुट गए. दूसरी ओर बयान में जिले के एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि बिना अनुमति के पंचायत की गई और घटना के बाद लोग पुलिस को बिना सूचना दिए ही अस्पताल लेकर चले आए. इस घटना पर कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक राजेश राय और 2 कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. एक आरोपी गिरफ्तार है.

Advertisement
Advertisement