समाजवादी पार्टी के नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार ने दंगे के आरोपियों के खिलाफ मुकदमे वापस लिए हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन किया कि सरकार यह दिखाए कि समाजवादी पार्टी ने कहां आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए हैं? उन्होंने योगी सरकार से इस बात के प्रमाण दिखाने के लिए कहा और सदन थोड़ी देर स्थगित करने के अपील की.
योगी सरकार का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि सबसे बड़े आतंकवादी उस तरफ बैठे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कई आतंकवादी तो मुख्यमंत्री भी बन गए हैं. उन्होंने योगी सरकार पर दंगे के आरोपियों के मुकदमे वापस लेने के आरोप लगाए.
उनके इस बयान पर संसदीय कार्य मंत्री ने उन्हें भाषा की मर्यादा कायम रखने को कहा. उन्होंने कहा कि यह भाषा सही नहीं है, नेता प्रतिपक्ष सही भाषा का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. चौधरी ने जो कहा है उसे सदन की कार्यवाही से निकाला जाए और नेता प्रतिपक्ष को माफी मांगनी चाहिए.
चौधरी का हमला तब भी नहीं रुका उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार ने उप-मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमे वापस लिए. उन्होंने 2017 से 2020 तक के रिकॉर्ड भी मांगे. चौधरी के इस बयान पर सदन में हंगामा मच गया.