उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ और नोएडा, दो शहरों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने का सोमवार को ऐलान किया था. सरकार ने एडीजी रैंक के अधिकारी सुजीत पांडेय को लखनऊ और आलोक सिंह को नोएडा का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया था. दोनों ही अधिकारियों ने बुधवार को चार्ज संभाल लिया.
सुजीत पांडेय सुबह लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और कार्यभार ग्रहण किया, वहीं आलोक सिंह ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित एसएसपी दफ्तर पहुंच चार्ज लिया. कार्यभार ग्रहण करने के बाद दोनों ही अधिकारियों ने बेहतर और स्मार्ट पुलिसिंग को अपनी प्राथमिकता बताया.
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने आजतक से बात करते हुए कहा कि पुलिसिंग को अधिक पेशेवर और जिम्मेदार बनाना हमारा उद्देश्य है. हम पुलिसिंग को और अधिक टेक्नोसेवी बनाएंगे. उन्होंने कहा मेरा कार्यालय लोगों के लिए 24 घंटे खुला रहेगा. हम महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में तेजी से जांच करेंगे.
वहीं 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक सिंह ने सूरजपुर स्थित जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचकर चार्ज संभाला. नोएडा के पहले पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह मेरठ जोन में एडीजी के पद पर तैनात थे. वह इससे पहले कौशांबी, बागपत, सोनभद्र, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, बिजनौर, कानपुर, मेरठ, बाराबंकी समेत 11 जिलों के पुलिस कप्तान रह चुके हैं. सोनभद्र में तैनाती के दौरान नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए सिंह को राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया गया था.
गौरतलब है कि मंगलवार को डीजीपी ओपी सिंह ने दोनों ही नवनियुक्त पुलिस कमिश्नरों के साथ राजधानी लखनऊ में बैठक की थी. बता दें कि प्रदेश सरकार ने लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने का ऐलान किया था.
(एजेंसियों के इनपुट के साथ)