उत्तर प्रदेश में हजरतगंज थाना इलाके में सोमवार को एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. ये मामला लव जिहाद से जुड़ा है. पीड़िता का आरोप है कि एक शख्स ने शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए, लेकिन अब शादी से इनकार कर दिया है.
लखनऊ में विधानसभा के बाहर पीड़िता ने आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया. महिला इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं थी.
महिला के मुताबिक, उसने आशियाना पुलिस में कई बार शिकायत की है लेकिन कोई भी एक्शन नहीं हुआ है. ऐसे में अब परेशान होकर पीड़िता ने आत्मदाह का प्रयास किया.
आपको बता दें कि इससे पहले भी लखनऊ में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां पर विधानसभा के पहले आत्मदाह का प्रयास किया गया है.
उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों में लव जिहाद के कई मामले सामने आए हैं. प्रदेश सरकार ने कुछ वक्त पहले ही लव जिहाद से जुड़ा एक कानून भी बनाया था, जिसमें जबरन धर्म परिवर्तन कर या झांसा देकर शादी करने या झूठा वादा करने वाले पर कड़ा एक्शन लेने का प्रावधान है. इस कानून के तहत अभी तक कई मामलों में एक्शन लिया गया है.