उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बिजली की समस्या बनी हुई है लेकिन मुलायम सिंह यादव के गढ़ मैनपुरी में 24 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है. मुलायम ने सपा की सरकार बनने के बाद मैनपुरी में 24 घंटे बिजली सप्लाई की घोषणा की थी.
पूरे राज्य की जनता जहां बिजली के लिए बेहाल है वहीं मुलायम की मैनपुरी में लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में भी बिजली की सप्लाई बिना किसी दिक्कत की जा रही है. मैनपुरी में 13 सितंबर को उपचुनाव भी होना है, इस सीट से सपा की ओर से तेजप्रताप यादव चुनाव लड़ेंगे. तेजप्रताप मुलायम सिंह यादव के पौते हैं.
मैनपुरी के स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली का फॉल्ट होने पर तो कटौती है लेकिन इसके अलावा यहां बिजली की आपूर्ति अच्छी है. मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा के उम्मीदवार ने कहा कि केंद्र से हमें जो कोयला की सप्लाई मिल रही थी, वो हमें काफी समय से नहीं मिल रही, जिससे बिजली का उत्पादन काफी कम हो गया लेकिन प्रदेश सरकार बिजली की व्यवस्था दुरस्त करने की कोशिश कर रही है.
यूपी में सपा की सरकार बनते ही मैनपुरी बिजली के मामले में वीआईपी श्रेणी में आ गया था, हालांकि राज्य के बाकी सूबों में बिजली की हालत काफी खस्ता है.