जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे मुलायम सिंह यादव की बैचेनी भी बढ़ती जा रही हैं. समाजवादी पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीटें लोकसभा में मिलें और उनके प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो, इसके लिए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के दफ्तर में हर रोज विधायकों, संगठन के नेताओं औऱ मंत्रियों की मीटिंग ले रहे हैं.
लखनऊ में बुधवार को मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश सरकार के मंत्रियों की क्लास ली. सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव ने मंत्रियों को उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के मिशन पर लगा दिया है. मुलायम ने निर्देश दिया कि मंत्रियों के क्षेत्र में लोकसभा के उम्मीदवारों को जिताने की जिम्मेदारी उनकी होगी, इसलिए वो अपने-अपने क्षेत्र में जाकर पार्टी के प्रचार में औऱ सरकार की ओर से किए जा रहे अच्छे कामों की जानकारी जनता तक पहुंचाएं.
सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव ने मंत्रियों को ये भी चेतावनी दी कि वो अच्छा काम करें ताकि जनता में बेहतर संदेश जा सकें. जो लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे, उन्हें मंत्री पद से हटाया भी जा सकता हैं. हालांकि बाहर आने वाले मंत्रियों ने खुलकर ऐसा नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर कहा कि वो पार्टी को जिताने औऱ मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे.
इस बैठक मे मुलायम सिंह के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव औऱ पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. यूपी के खेल मंत्री नारद राय ने कहा कि एसपी के मुखिया मुलायम सिंह जी ने हम सब लोगों को पार्लियामेंट के चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगाकर के सभी सीटों पर जीत हासिल करने का मंत्र दिया हैं. मंत्री सिर्फ अपने क्षेत्र का नहीं होता है, मंत्री पूरे प्रदेश का होता है.
यूपी के समाज कल्याण मंत्री अवधेश वर्मा का कहना है कि नेता जी को इस देश का प्रधानमंत्री बनाने का हम लोगों ने संकल्प लिया है. सपा के महासचिव राम आसरे ने कहा कि हम सभी लोग मिलकर लोकसभा की सभी सीटें जीतने का प्रयास करेंगे. कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के बारे में नेता जी ने निर्देश दिया है. संदेश यही है कि मेहनत से काम करो, लड़ो और जीतो. इसके अलावा सरकार के कामों को जनता तक भी पहुंचाओ.
कैबिनेट मंत्री इकबाल महमूद ने बताया कि चुनाव आ रहे हैं. चुनाव के लिए सबको मालूम है कि हमें क्या करना है. पार्टी को जिताने की बात है. हम लोग नए नए कैबिनेट मंत्री बने थे. मै, शाहिद मंजूर, महबूब अली. हमारा सबका सबसे इंट्रोडक्शन कराया गया.
कैबिनेट मंत्री मनोज पांडे का कहना है कि समय-समय पर ऐसी बैठकें पार्टी के अंदर होती रहती हैं. उन्होंने पार्टी के मंत्रियों की बैठक बुलाई थी. लोकसभा का चुनाव निकट है. चुनाव हम लोग कैसे अच्छा लड़े, इस पर तमाम बातें नेता जी ने बताई हैं.