उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में एक कलयुगी पति ने बेटी को जन्म देने से नाराज होने पर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अलीगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देहली गेट के इन्दिरानगर निवासी मजदूर सनी की पांच साल पहले 24 वर्षीय वीनेश से शादी हुई थी. वीनेश ने दो बेटियां को जन्म दिया था. तीसरी बार गर्भवती होने के बाद सनी बेटे की इच्छा रखे था.
वीनेश ने तीसरी बार भी बेटी को जन्म दिया. बस इसके बाद से सनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा और दहेज की मांग भी कर रहा था. बताया जाता है कि बीती रात सनी का पत्नी से विवाद हुआ और फिर उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है.