उत्तर प्रदेश में आज गुरुवार को कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी तूफान से भारी तबाही हुई है. बिजली गिरने से प्रदेश में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग इससे झुलस गए हैं. जबकि आकाशीय बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की मौत हो गई.
प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई. जबकि 24 लोग घायल भी हुए हैं. इसके अलावा प्राकृतिक आपदा में 46 पशुओं की भी मौत हो गई है.
राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस प्राकृतिक आपदा में मारे गए सभी 24 लोगों के परिजनों के लिए 4-4 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.
देवरिया में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग झुलस गए. प्रदेश में देवरिया में 9 लोगों के अलावा प्रयागराज में 6, अंबेडकर नगर में 3, बाराबंकी में 2 और कुशीनगर, फतेहपुर, उन्नाव और बलरामपुर में 1-1 लोग की मौत हुई है.Uttar Pradesh Government has announced Rs 4 lakhs each for the family of the 24 people who lost their lives due to lighning strikes in the state. https://t.co/ZhJNHcBePB
— ANI UP (@ANINewsUP) June 25, 2020
इसी तरह बाराबंकी में आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना रामनगर और मोहम्मद पुर खाला क्षेत्र जयसिंह पुरवा की है.
खेतों में कटाई कर रहे थे किसान
जिस समय आकाशीय बिजली गिरी उस समय किसान खेत में थे और मेंथा की कटाई कर रहे थे. आकाशीय बिजली खेतों में कटाई करते हुए किसानों पर गिरी. बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किशोर समेत एक किसान की मौत हो गई. किसान की दर्दनाक मौत से गांव मे कोहराम मच गया. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. प्रयागराज में भी 6 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.
इसे भी पढ़ें --- दिल्ली पहुंचा मॉनसून, मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए जारी किया ये अलर्ट
इस बीच दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार को मॉनसून ने दस्तक दे दी, जिसकी वजह से वहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में आंधी आने के साथ-साथ बारिश भी हुई.
इसे भी पढ़ें --- कोरोना के चिंतित करने वाले आंकड़े, देश में नए और रिकवरी केस में बढ़ रहा अंतर