सियासत में नेताओं की बदजुबानी और विवादों का अपना इतिहास रहा है. इसी कड़ी में अब नया नाम उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह का है. ओम प्रकाश सिंह ने बीजेपी नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाजायज औलाद करार दिया. उन्होंने मोदी को सबसे 'बड़ा झूठा' बताया.
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, सिंह ने कहा कि मोदी सिर्फ दावे कर रहे हैं लेकिन हकीकत में वो विकास संबंधी कोई काम नहीं कर रहे हैं. दरअसल, ओम प्रकाश सिंह ने केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा फंड जारी किए जाने में कथित देरी से नाराजगी के चलते ये बयान दिया. सिंह ने कहा कि हम सब विकास के लिए कोशिश कर रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार ने हमारे फंड रोक दिए. हम विकास का काम करने के लिए कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मोदी की नाजायज औलादों की भी विकास करने की कुछ जिम्मेदारी बनती है.
सिंह ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि साल 2014-15 में कोई भी फंड रिलीज नहीं किया. बीते काफी वक्त से यूपी सरकार के लिए जारी फंड को रोका जा रहा है.