भारतीय जनता पार्टी और AIMIM में लगातार जुबानी जंग जारी है. असदुद्दीन ओवैसी की ओर से यूपी सरकार द्वारा लाए गए लव जिहाद के अध्यादेश पर सवाल खड़े किए गए तो अब यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने उन्हें जवाब दिया है. मोहसिन रजा ने बिहार में शपथ के मसले को उठाते हुए कहा कि ओवैसी की पार्टी हिंदू और हिंदुस्तान विरोधी है.
मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि बिहार से AIMIM विधायक अख्तरुल इमान ने यह साबित कर दिया कि ओवैसी की पार्टी की विचारधारा हिंदी विरोधी, हिंदू विरोधी, हिंदुस्तान विरोधी है. उन्हें याद रखना चाहिये कि वे हिंदुस्तान के राज्य बिहार में चुनाव जीते हैं, पाकिस्तान में चुनाव नहीं जीते हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
बीजेपी नेता ने कहा कि हिंदी में शपथ नहीं लेंगे क्योंकि आपको हिंदी से नफ़रत है. हिंदुस्तान का नाम नहीं लेंगें क्योंकि हिंदुस्तान से नफ़रत है. आपको मेरी सलाह है कि अगर हिंदुस्तान से या हिन्दुओं से इतनी ही नफ़रत है तो आप पाकिस्तान जा सकते हैं.
मोहसिन रजा ने कहा कि अगर आपके मन मे इतनी ही नफ़रत भरी हुई है और आपकी विभाजनकारी विचारधारा 1947 से आजतक बदली नहीं आपको हिन्दुओं के खिलाफ ही रहना है. यह साबित हो गया है कि हिंदुस्तान शब्द का इस्तेमाल इसलिए आप नहीं कर रहे हैं क्योंकि इसमें हिन्दू शब्द आता है और आपको तो हिन्दू से नफरत है.
आपको बता दें कि बिहार में बीते दिनों जब नए विधायकों ने शपथ ली तो AIMIM विधायक ने शपथ पत्र में लिखे हिंदुस्तान शब्द को नहीं बोला और टोकते हुए भारत शब्द का प्रयोग किया. जिसपर बाद में काफी विवाद हुआ था. इतना ही नहीं, यूपी सरकार ने अब जब लव जिहाद पर कानून बनाने के लिए जो अध्यादेश लाया है उसको लेकर भी AIMIM और बीजेपी में जंग छिड़ी हुई है.