उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा सोमवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बचे. मोहसिन रजा लखीमपुर के धौरहरा से चुनावी सभा कर लखनऊ वापस लौट रहे थे. दरअसल मंत्री जी की गाड़ी सीतापुर-लखनऊ हाइवे NH-24 पर हादसे की शिकार हो गई. जिस जगह पर ये हादसा हुआ वो कमलापुर थाना का सुरेचा इलाका था.
गाड़ी में सवार सभी लोग इस हादसे में सुरक्षित बच गए. मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. गाड़ी में सवार एक शख्स के चेहरे पर शीशे का टुकड़ा लगा गया. वहीं एक दूसरे शख्स को हाथ में चोट आई है.
UP Minister Mohsin Raza's car meets with an accident on Sitapur-Lucknow highway, minister escapes unhurt, others suffer minor injuries. pic.twitter.com/ON1A17Anhg
— ANI UP (@ANINewsUP) November 27, 2017
इस हादसे के बाद मंत्री मोहसिन रजा ने सीने में दर्द की बात कही, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां से प्राथमिक जांच के बाद वो वहां से आगे के लिए निकल गए.
बता दें कि इस हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे के बाद मोहसिन रजा समेत दूसरे लोग दूसरी गाड़ी पर सवार होकर आगे के लिए निकल गए.