उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र सिंह यादव को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है. नरेंद्र यादव पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप है.
नरेंद्र के बेटे सचिन यादव फर्रुखाबाद से सपा उम्मीदवार रामेश्वर यादव के खिलाफ निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. सचिन ने टिकट कटने के बाद बगावत का झंडा बुलंद कर रखा है.
लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने पहले नरेंद्र सिंह यादव के बेटे सचिन यादव को प्रत्याशी घोषित किया था. सचिन कई महीने पहले से चुनाव की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच अचानक सचिन का टिकट काटकर अलीगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामेश्वर यादव को प्रत्याशी बना दिया गया. इससे नाराज सचिन बगावत का झंडा उठाते हुए बतौर निर्दलीय मैदान में उतर आए. पार्टी ने उन्हें मनाने की कोशिशें की, लेकिन वह माने नहीं. इससे नाराज मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया.
नरेंद्र सिंह यादव फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद से विधायक हैं. वह यूपी सरकार में होमगार्ड विभाग में मंत्री थे.