लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) द्वारा मंगलवार को शुरू किये गये जनसंपर्क अभियान के दौरान राज्य के वस्त्र उद्योग मंत्री शिव कुमार बेरिया एटा में अधिकारियों को उनकी ‘औकात’ बताते दिखाई पड़े तो मथुरा में पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कानून-व्यवस्था के बजाय मीडिया के दिमाग में खराबी होने की बात कह डाली. एक विधायक ने तो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह को चरित्रहीन करार दिया.
प्रदेश के मंत्रियों-विधायकों के इन विवादित बयानों से सियासत में हड़कंप मच गया है. दरअसल, इन दिनों सपा नेता प्रदेश में पार्टी की छवि चमकाने निकले हैं, पर उत्साह में दिए गए इन बयानों की वजह से पार्टी की तस्वीर संवरने के बजाय धूमिल होती ज्यादा नजर आ रही है.
थानेदार और एसडीम की क्या औकात?: शिव कुमार बेरिया
उत्तर प्रदेश के एटा में कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करने पहुंचे सूबे के वस्त्र उद्योग मंत्री शिव कुमार बेरिया की जुबान सत्ता के नशे में फिसल गई. मंत्री जी ने मंच से कह दिया कि वो पांच बार विधायक रह चुके हैं और चुनौती देकर कह सकते हैं कि उनके विधानसभा क्षेत्र में थानेदार और एसडीम की क्या औकात है कि वो इशारा मिले बिना बैठ भी जाएं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘थानेदार और उपजिलाधिकारी की यह ‘औकात’ नहीं है कि वह सपा कार्यकर्ताओं का काम ना करें. अगर थानेदार कार्यकर्ताओं का काम नहीं करेगा तो 24 घंटे के अंदर उसकी वर्दी उतरवाकर फेंकवा दी जाएगी. हम विपक्ष में नहीं, सरकार में हैं.’
आरपीएन सिंह चरित्रहीन हैं: राधे श्याम सिंह
सपा सरकार चाहे अपने नेताओं पर लाख लगाम लगाने की कोशिश करे, लेकिन नेता अपनी बदजुबानी से बाज नहीं आ रहे. कुशीनगर में विधायक राधेश्याम सिंह ने सामने भीड़ क्या देखी, बहक गए और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह पर हमला बोला और उन्हें चरित्रहीन तक कह डाला.
'कानून व्यवस्था नहीं, आपका दिमाग खराब है'
मथुरा में इसी तरह के एक जनसंपर्क कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह प्रदेश में कथित तौर पर खराब होती कानून-व्यवस्था के बारे में सवाल होने पर भड़क गये और मीडियाकर्मियों से कहा, ‘कानून-व्यवस्था सब ठीक है...खराबी तो आपके दिमाग में है.’
नेताजी अपने बड़बोले नेताओं पर बोलें तो क्या बोलें. लखनऊ में मीडिया वालों ने उन्हें घेरा तो कन्नी काटकर निकल गए. जबकि पार्टी नेता गोलमोल जवाब दे रहे हैं.