उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. अलीगढ़ में एक महिला मजिस्ट्रेट के साथ उनके सरकारी आवास में उनसे दुराचार करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है.
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. महिला मजिस्ट्रेट के भाई की ओर से अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन में पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि रात करीब 12.30 बजे बरेली के गोपाल गुप्ता और फर्रुखाबाद के पंकज गुप्ता उनकी बहन के पहली मंजिल के सरकारी आवास के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुस गए. इन दोनों ने बहन के मुंह पर हिट का स्प्रे किया. स्प्रे करने का विरोध करने पर उन्हें मारा और उनके कपड़े फाड़े, फिर जबरदस्ती उनके साथ बलात्कार का प्रयास किया गया. इसके बाद स्प्रे की वजह से वो बेहोश हो गईं और बदमाश भाग गए.
सिविल लाइन पुलिस के मुंशी अजय यादव ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. महिला मजिस्ट्रेट के घर के सामने पीएसी की गारद तैनात रहती है. इसके अलावा आसपास कई पुलिस के बड़े अधिकारी भी यहां रहते हैं, लेकिन फिर भी अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.