scorecardresearch
 

यूपी-बिहार MLC चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

साफ है कि योगी सरकार बनने के बाद सपा से बीजेपी में सदस्यता त्याग कर आए सभी पूर्व एमएलसी को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
X
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की इस सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें महेंद्र सिंह, मोहसिन रजा, सरोजिनी अग्रवाल, बुक्कल नबाब, यशवंत सिंह, जयवीर सिंह, विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया और अशोक धवन हैं.

साफ है कि योगी सरकार बनने के बाद सपा से बीजेपी में सदस्यता त्याग कर आए सभी पूर्व एमएलसी को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.

इसी के साथ बीजेपी ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इनमें बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडे और संजय पासवान का नाम शामिल हैं.

बता दें कि यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक 16 अप्रैल तक नामांकन होना है, जबकि मतदान 26 अप्रैल को होगा. कुल 100 सदस्यों वाली यूपी विधान परिषद में 38 सीटों पर विधायक वोट करते हैं. इनमें से 13 सीटों पर फिलहाल चुनाव होने हैं. दरअसल, 5 मई को इनमें से 12 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है और एक सीट पहले से ही खाली है.

Advertisement

विधान परिषद का गणित

सूबे में कुल 100 विधान परिषद सदस्य हैं. इनमें से 38 विधान परिषद सदस्यों यानी एमएलसी का चयन विधायकों द्वारा होता है. 36 विधान परिषद सीटें ऐसी हैं जो स्थानीय निकाय द्वारा निर्वाचित होती हैं. इसके अलावा 8 सदस्यों का चुनाव शिक्षकों द्वारा और 8 सदस्य स्नातक सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं. वहीं 10 विधान परिषद सदस्य मनोनीत किए जाते हैं.

इन सभी सदस्यों का कार्यकाल 6 साल के लिए होता है. विधायकों द्वारा चुने जाने वाले विधान परिषद सदस्यों में से एक तिहाई सदस्य हर दो साल पर चुने जाते हैं.

एक MLC के लिए 31 वोट की जरूरत

विधान परिषद की जिन 13 सीटों का चुनाव है, वो विधायकों द्वारा चुने जाने हैं. एक सीट के लिए करीब 31 वोट की जरूरत होगी. दरअसल, जितनी सीटों पर चुनाव होता है यानी जितनी सीटें रिक्त होती हैं, उससे विधायकों की कुल संख्या से भाग करने पर जो संख्या आती है, एक एमएलसी के लिए उतने ही वोटों की जरूरत होती है.

उत्तर प्रदेश में कुल 402 विधान सभा सदस्य हैं और 13 विधान परिषद सीटों पर चुनाव हैं. ऐसे में 402 को 13 से भाग देते हैं तो करीब 31 आता है. इस प्रकार से सूबे की एक सीट के लिए 31 विधायकों के वोट चाहिए.

Advertisement
Advertisement