scorecardresearch
 

वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे नरेंद्र मोदी, जोरों पर जोशी की जगह मोदी की हवा

बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी व यूपी प्रभारी अमित शाह के वाराणसी समेत पूर्वांचल दौरे ने मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की अटकलों को एक बार फिर हवा दी है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी व यूपी प्रभारी अमित शाह के वाराणसी समेत पूर्वांचल दौरे ने मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की अटकलों को एक बार फिर हवा दी है.

Advertisement

खुद अमित शाह ने कहा कि वाराणसी सीट से वर्तमान सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी के चुनाव लड़ने या न लड़ने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. चुनाव की आहट मिलने के समय से ही 'जोशी की जगह मोदी' की जिस हवा ने जोर पकड़ा था, वो अब भी खत्म नहीं हुई है.

इस बीच वाराणसी-गोरखपुर में विजय शंखनाद रैली में मोदी की ललकार के तुरंत बाद अमित शाह का बलिया, गाजीपुर व वाराणसी का दौरा अहम माना जा रहा है. शाह ने पूर्वांचल दौरे में पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ-साथ मोदी के करीबी माने जाने वाले नेताओं से चुनाव के संबंध में बंद कमरों में अलग-अलग बातचीत की.

सूत्रों का कहना है कि शाह ने विभिन्‍न संसदीय सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के बारे में उनकी राय जानी. पार्टी के सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने वाराणसी से मोदी को चुनाव लड़ाने के लिए अपना होमवर्क शुरू कर दिया है. अगर वाराणसी से मोदी को उम्मीदवार बनाया जाता तो पार्टी यहां से सांसद मुरली मनोहर जोशी को राज्यसभा भेज सकती है.

Advertisement
Advertisement