scorecardresearch
 

एसआईटी ने मुजफ्फरनगर गैंगरेप केस को फिर से खोला

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मुजफ्फरनगर दंगा मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इस जिले के फुगना गांव में सामूहिक बलात्कार मामले को फिर से खोल दिया है.

Advertisement
X

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मुजफ्फरनगर दंगा मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इस जिले के फुगना गांव में सामूहिक बलात्कार मामले को फिर से खोल दिया है.

Advertisement

महिला मजिस्ट्रेट के समक्ष कल उपस्थित होते हुए सामूहिक बलात्कार की पीड़िता ने अपना बयान दर्ज कराया और स्वीकार किया कि फुगना गांव में पांच लोगों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया था.एसआईटी अधिकारियों के अनुसार एसआईटी ने पीड़ितों के पूर्व के बयान के अनुरूप अंतिम रिपोर्ट पेश की थी जब वे बयान से पलट गई थीं.

एसआईटी सूत्रों ने बताया कि मामले को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद फिर से खोला गया है. शीर्ष अदालत ने फुगना गांव की सभी सामूहिक बलात्कार पीड़ितों का बयान एक महिला मजिस्ट्रेट के समक्ष फिर से दर्ज करने का आदेश दिया था. मुजफ्फरनगर और इससे लगे जिलों में पांच लोगों पर कथित तौर पर फुगना गांव में पिछले वर्ष सांप्रदायिक दंगों के दौरान एक 30 वर्षीय महिला से सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement