सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मुजफ्फरनगर दंगा मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इस जिले के फुगना गांव में सामूहिक बलात्कार मामले को फिर से खोल दिया है.
महिला मजिस्ट्रेट के समक्ष कल उपस्थित होते हुए सामूहिक बलात्कार की पीड़िता ने अपना बयान दर्ज कराया और स्वीकार किया कि फुगना गांव में पांच लोगों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया था.एसआईटी अधिकारियों के अनुसार एसआईटी ने पीड़ितों के पूर्व के बयान के अनुरूप अंतिम रिपोर्ट पेश की थी जब वे बयान से पलट गई थीं.
एसआईटी सूत्रों ने बताया कि मामले को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद फिर से खोला गया है. शीर्ष अदालत ने फुगना गांव की सभी सामूहिक बलात्कार पीड़ितों का बयान एक महिला मजिस्ट्रेट के समक्ष फिर से दर्ज करने का आदेश दिया था. मुजफ्फरनगर और इससे लगे जिलों में पांच लोगों पर कथित तौर पर फुगना गांव में पिछले वर्ष सांप्रदायिक दंगों के दौरान एक 30 वर्षीय महिला से सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया गया है.