लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यक वोटों को अपने पाले में करने के लिए सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने फिर से मुस्लिम कार्ड खेला है. लखनऊ में यादव ने सपा दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि यूपीए सरकार कम्यूनल बिल को संसद में लाकर जल्द से जल्द पास करे.
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने केंद्र सरकार से कम्यूनल बिल पास करने की मांग करते हुए कहा कि इस बिल को सभी अल्पसंख्यकों के धार्मिक नेताओं के साथ मिलकर तैयार किया गया था. कांग्रेस ने इस बिल को सिर्फ बीजेपी के दबाव में आकर वापस ले लिया, जबकि समाजवादी पार्टी सहित पूरा विपक्ष बिल को पास कराने के लिए तैयार था.
मुलायम सिंह यादव का कहना था कि आने वाले चुनाव में तीसरे मोर्चे की ही सरकार बनेगी और तीसरे मोर्चो को बनाने के लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. बैठकों का दौर जारी है. लेकिन तीसरा मोर्चा चुनाव के बाद ही बनेगा, क्योंकि चुनाव से पहले मोर्चा बनाने पर मतभेद उभर आते हैं.
यादव ने कहा कि पार्टी अमेठी में राहुल गांधी और रायबरेली में सोनिया गांधी के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का फैसला परिस्थिति देखकर करेगी. साथ ही रामपुर में लोकसभा का प्रत्याशी तय करने की जिम्मेदारी उन्होनें आजम खां को दे दी है.
मुजफ्फरनगर में यूपी सरकार के एक राज्यमंत्री की ओर से पार्टी के नेता के विवाह समारोह में बार गर्ल्स के साथ डांस देखने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि डांस करना एक अच्छी एक्सरसाइज है.