उत्तर प्रदेश सरकार ने शायर मुनव्वर राना को राज्य उर्दू अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सरकार ने राना को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
इसके अलावा एक अन्य शायर नवाज देवबंदी को अकादमी की अधिशासी समिति का सदर बनाया है. उन्होंने बताया कि अकादमी की अधिशासी समिति के सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. राना ने अकादमी का अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि वह संस्था के जरिये उर्दू के विकास के लिये हर मुमकिन कोशिश करेंगे.
गौरतलब है कि प्रदेश उर्दू अकादमी में पिछले करीब दो साल से किसी भी पद पर कोई नियुक्ति नहीं की गयी थी. पूरा कामकाज नौकरशाहों के हाथ में था.