scorecardresearch
 

लोन एजेंट की हत्या कर शव को जलाया

राजधानी के बाजारखाला इलाके में रहने वाले एक लोन एजेंट की तालकटोरा इलाके में हत्या कर दी गई. लोन एजेंट का जला हुआ शव रविवार सुबह एक पार्क में झाड़ियों में पड़ा मिला. परिवार के लोगों ने एक व्यक्ति पर हत्या का शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Advertisement
X

राजधानी के बाजारखाला इलाके में रहने वाले एक लोन एजेंट की तालकटोरा इलाके में हत्या कर दी गई. लोन एजेंट का जला हुआ शव रविवार सुबह एक पार्क में झाड़ियों में पड़ा मिला. परिवार के लोगों ने एक व्यक्ति पर हत्या का शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Advertisement

एसपी पश्चिम अजय कुमार मिश्र ने बताया कि बाजारखाला के कटरा खुदयार खान निवासी 35 वर्षीय लवकुश बैंक से लोन दिलाने का काम करता था. शनिवार की शाम वह घर से निकला था, इसके बाद वह लापता हो गया. रविवार सुबह तालकटोरा के खत्री लश्न के पास बने सर्वोदय पार्क में लवकुश का शव पड़ा मिला.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो लवकुश के सिर पर चोट के गहरे निशान मिले और उसके शव को जलाया भी गया था. पुलिस ने उसके पास से मिले आधार कार्ड की मदद से शव की शिनाख्त की और सूचना परिवार वालों को दी.

मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने भी शव की शिनाख्त लवकुश के रूप में की. छानबीन के बाद पुलिस ने लवकुश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिवार के लोगों ने सआदतगंज के चैपटियां निवासी नीरज वर्मा पर लवकुश की हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि लवकुश और नीरज के बीच रुपये के लेनदेन का विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और छानबीन में लगी है.

Advertisement
Advertisement