यूपी में ऑनर किलिंग की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कानपुर देहात के रसूलाबाद इलाके में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
इस हैरान कर देने वाले मामले में एक भाई ने बहन के प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने बहन के चेहरे पर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया. वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को हॉस्पिटल में दाखिल कराया और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
रसूलाबाद थाना इंचार्ज ने घटना की पुष्टि की है. कानपुर देहात के बादशाहपुर गांव में रामविलास (20) और सपना (18) का कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह बात दोनों के परिजनों को पता चली तो वे नाराज हुए और दोनों को न मिलने की हिदायत दी. हालांकि दोनों छिप-छिपकर मिलते रहे.
शुक्रवार सुबह 4 बजे रामविलास और सपना खेत में आपत्तिजनक हालत में थे. यह बात सपना के भाई रघुनंदन को पता चली तो वह गुस्से में बेकाबू हो गया और कुल्हाड़ी लेकर खेतों में पहुंच गया. यहां रघुनंदन ने बिना किसी की परवाह किए पहले रामविलास और सपना को जमकर पीटा. फिर कुल्हाड़ी से लगातार कई वार कर रामविलास की हत्या कर दी.
रामविलास की हत्या करने के बाद आरोपित रघुनंदन ने बहन के ऊपर भी कुल्हाड़ी से कई हमले किए. चीख-पुकार सुन गांव के लोग मौके पर आए और पुलिस को मामले की जानकारी दी. रसूलाबाद पुलिस मौके पर आई और सपना को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया.
रसूलाबाद थाना इंचार्ज के मुताबिक आरोपी के कब्जे से हमले में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद की गई है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.