रोहिंग्या मामले में छापेमारी पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि म्यामांर निवासी रोहिंग्या अवैध रूप से देश में प्रवेश करके सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर में रह रहे हैं. छापेमारी के दौरान हिरासत में लिए गए एक शख्स के पास से 2 पासपोर्ट और राशन कार्ड मिले हैं. वो मूल रूप से बर्मा का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो 2001 में बांग्ला देश से भारत आया था. प्रशांत कुमार ने बताया कि टेरर फंडिंग मामले की जांच चल रही है. उस शख्स के खिलाफ अभी केवल फर्जी दस्तावेज के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.
उत्तर प्रदेश ATS ने रोहिंग्याओं के टेरर कनेक्शन के मामले में बस्ती व अलीगढ़ समेत 5 जिलों में छापेमारी की. इस दौरान बस्ती के खलीलाबाद के मोती नगर में रहने वाले अब्दुल मन्नान को फर्जी पासपोर्ट के मामले में हिरासत में लिया गया. वहीं, तीन दिनेश गुप्ता और दो अज्ञात को भी एटीएस टीम ने दबोचा और पुछताछ की है.
बसपा प्रमुख मायावती ने बदायूं गैंगरेप घटना पर चिंता जताई और दोषियों को सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है. राज्य सरकार इस घटना को गंभीरता से ले व दोषियों को सख्त सजा दिलाना भी सुनिश्चित करे, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो.
उत्तर प्रदेश की 12 विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सीटों पर चुनाव की अधिसूचना निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है. एमएलसी की इन सीटों के लिए 11 से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होकर 18 जनवरी तक चलेगी. 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी को नाम वापसी होगी जबकि मतदान 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा, उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना भी शुरू हो जाएगी. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
बदायूं केसः मुख्य आरोपी महंत पर 50 हजार का इनाम घोषित, लगेगा NSA, STF भी करेगी जांच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदायूं की घटना का संज्ञान लेते हुए इस संबंध में ADG से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही जिला पुलिस के साथ एसटीएफ भी मामले की जांच करेगी. गैंगरेप के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने STF को आदेशित किया है. साथ ही आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'किसान कल्याण मिशन' का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा, '2014 के बाद जब किसान देश के राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा बना, केंद्रीय सरकार ने किसानों के हित के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम और योजनाएं बनाई आज इसका परिणाम है कि किसान आत्महत्या नहीं कर रहा.'
लखनऊ: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'किसान कल्याण मिशन' का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, "2014 के बाद जब किसान देश के राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा बना, केंद्रीय सरकार ने किसानों के हित के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम और योजनाएं बनाई आज इसका परिणाम है कि किसान आत्महत्या नहीं कर रहा।" pic.twitter.com/4DjyBrqa3P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2021
यह कार्यक्रम किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए किया जा रहा है और जब अन्नदाता हमारा खुशहाल होगा तो हमारा देश स्वयं खुशहाल हो जाएगा। प्रदेश में 2 करोड़ 35 लाख किसान पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हैं: उत्तर प्रदेश के मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/t5zlxkR7eR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2021
उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते ने खलीलाबाद और अलीगढ़ सहित राज्य में कई स्थानों पर छापेमारी की. रोहिंग्याओं और आतंकी फंडिंग के मामले में छापेमारी की जा रही है.
Uttar Pradesh Anti-Terrorism Squad conducts raids at several locations in the state including Khalilabad and Aligarh. The raids are being carried out in connection with Rohingyas and terror funding.
— ANI UP (@ANINewsUP) January 6, 2021
यूपी के हाथरस शहर में अलीगढ़ रोड स्थित जमुनाबाग प्रकरण में प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए विवादित जमीन पर अवैध हस्तक्षेप करने वाले से कब्जा हटवा दिया है. आपको बतादें कि राजनीतिक सरंक्षण के चलते दबंग व्यक्ति द्वारा हनुमान प्रसाद पोद्दार की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा था. आज प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई धारा 145 के तहत किए गए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय के आदेश के अनुपालन में की गई. इसके बाद हनुमान प्रसाद की जमीन उन्हें मिल गई.
गाजियाबाद मुरादनगर श्मशान घाट हादसा मामले में श्मशान घाट का कुछ अन्य हिस्सा भी सील किया गया है, जो उसी ठेकेदार अजय त्यागी के द्वारा निर्मित किया गया था. इस पर 5 सदस्यों की एक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है जो जल्द अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी.
गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान की छत धंसने के मामले में गिरफ्तार ठेकेदार अजय त्यागी कमीशन और भ्रष्टाचार की पोल खुद खोल रहा है. उसने पूछताछ में सरकारी कमीशनखोरी को बेनकाब कर दिया है. अजय त्यागी ने बताया कि सरकारी ठेके के काम में 28 से 30 परसेंट कमीशन अधिकारियों को जाता था. उसने पुलिस के सामने ये बात कबूल की है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के बदायूं में 50 वर्षीय महिला से रेप और उसके बाद हत्या के मामले में पुलिस ने रेप की धारा को गैंगरेप में बदल दिया है. प्रारम्भिक जांच में पुलिस ने उघैती थाना प्रभारी राघवेंद्र की लापरवाही पाई, जिसके कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने देर रात एसएचओ को ससपेंड कर दिया. साथ ही मामले में नामजद दो आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं जबकि अभी भी एक आरोपी फरार है.
एक 50 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के संदर्भ में IPC की धारा 302 और 376D के अंतर्गत मुकदमा दर्ज़ किया गया। एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही बरतने के दोषी पाए जाने के कारण तत्कालीन थाना प्रभारी को निलंबित किया जा रहा है:SSP,बदायूं pic.twitter.com/urxaGe3LOg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2021