scorecardresearch
 
Advertisement

UP News: बदायूं गैंगरेप मामले में योगी सरकार का एक्शन, STF को आरोपी की गिरफ्तारी का जिम्मा

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 जनवरी 2021, 7:52 PM IST

UP News Live Updates: उत्तर प्रदेश के बदायूं में महिला के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में योगी सरकार एक्शन में है. बदायूं गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने STF को आदेशित किया है. उत्तर प्रदेश की राजनीति और अपराध समेत अन्य सभी घटनाओं से जुड़ी दिन भर की खबरें यहां पढ़ें.

UP News Live Updates UP News Live Updates
7:03 PM (4 वर्ष पहले)

Rohangiya Issue: ADG प्रशांत कुमार का बयान

Posted by :- Sana Zaidi

रोहिंग्या मामले में छापेमारी पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि म्यामांर निवासी रोहिंग्या अवैध रूप से देश में प्रवेश करके सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर में रह रहे हैं. छापेमारी के दौरान हिरासत में लिए गए एक शख्स के पास से 2 पासपोर्ट और राशन कार्ड मिले हैं. वो मूल रूप से बर्मा का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो 2001 में बांग्ला देश से भारत आया था. प्रशांत कुमार ने बताया कि टेरर फंडिंग मामले की जांच चल रही है. उस शख्स के खिलाफ अभी केवल फर्जी दस्तावेज के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. 

6:55 PM (4 वर्ष पहले)

Rohangiya Issue: छापेमारी में ATS ने कई संदिग्धों को दबोचा

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश  ATS ने रोहिंग्याओं के टेरर कनेक्शन के मामले में बस्ती व अलीगढ़ समेत 5 जिलों में छापेमारी की. इस दौरान बस्ती के खलीलाबाद के मोती नगर में रहने वाले अब्दुल मन्नान को फर्जी पासपोर्ट के मामले में हिरासत में लिया गया. वहीं, तीन दिनेश गुप्ता और दो अज्ञात को भी एटीएस टीम ने दबोचा और पुछताछ की है.

6:47 PM (4 वर्ष पहले)

बदायूं गैंगरेप: मायावती ने की दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

Posted by :- Sana Zaidi

बसपा प्रमुख मायावती ने बदायूं गैंगरेप घटना पर चिंता जताई और दोषियों को सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है. राज्य सरकार इस घटना को गंभीरता से ले व दोषियों को सख्त सजा दिलाना भी सुनिश्चित करे, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो.
 

Advertisement
6:33 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी में MLC की 12 सीटों पर इसी महीने चुनाव

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश की 12 विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सीटों पर चुनाव की अधिसूचना निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है. एमएलसी की इन सीटों के लिए 11 से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होकर 18 जनवरी तक चलेगी. 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी को नाम वापसी होगी जबकि मतदान 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा, उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना भी शुरू हो जाएगी. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
 

5:23 PM (4 वर्ष पहले)

Badaun Gang Rape Case: STF को आरोपी की गिरफ्तारी का जिम्मा

Posted by :- Sana Zaidi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदायूं की घटना का संज्ञान लेते हुए इस संबंध में ADG से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही जिला पुलिस के साथ एसटीएफ भी मामले की जांच करेगी. गैंगरेप के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने STF को आदेशित किया है. साथ ही आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई का आदेश दिया गया है. 

12:57 PM (4 वर्ष पहले)

CM योगी ने शुरू किया 'किसान कल्याण मिशन'

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'किसान कल्याण मिशन' का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा, '2014 के बाद जब किसान देश के राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा बना, केंद्रीय सरकार ने किसानों के हित के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम और योजनाएं बनाई आज इसका परिणाम है कि किसान आत्महत्या नहीं कर रहा.'

12:02 PM (4 वर्ष पहले)

Uttar Pradesh: आतंकी फंडिंग के मामले में कई जगह छापेमारी

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते ने खलीलाबाद और अलीगढ़ सहित राज्य में कई स्थानों पर छापेमारी की. रोहिंग्याओं और आतंकी फंडिंग के मामले में छापेमारी की जा रही है.

Advertisement
11:16 AM (4 वर्ष पहले)

हाथरस में पुलिस की कार्रवाई, विवादित जमीन से हटवाया कब्जा

Posted by :- Ajit Tiwari

यूपी के हाथरस शहर में अलीगढ़ रोड स्थित जमुनाबाग प्रकरण में प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए विवादित जमीन पर अवैध हस्तक्षेप करने वाले से कब्जा हटवा दिया है. आपको बतादें कि राजनीतिक सरंक्षण के चलते दबंग व्यक्ति द्वारा हनुमान प्रसाद पोद्दार की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा था. आज प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई धारा 145 के तहत किए गए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय के आदेश के अनुपालन में की गई. इसके बाद हनुमान प्रसाद की जमीन उन्हें मिल गई.

11:12 AM (4 वर्ष पहले)

मुरादनगर श्मशान घाट का एक हिस्सा सील

Posted by :- Ajit Tiwari

गाजियाबाद मुरादनगर श्मशान घाट हादसा मामले में श्मशान घाट का कुछ अन्य हिस्सा भी सील किया गया है, जो उसी ठेकेदार अजय त्यागी के द्वारा निर्मित किया गया था. इस पर 5 सदस्यों की एक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है जो जल्द अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी.

11:09 AM (4 वर्ष पहले)

मुरादनगर हादसा- कमीशनखोरी बेनकाब

Posted by :- Ajit Tiwari

गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान की छत धंसने के मामले में गिरफ्तार ठेकेदार अजय त्यागी कमीशन और भ्रष्टाचार की पोल खुद खोल रहा है. उसने पूछताछ में सरकारी कमीशनखोरी को बेनकाब कर दिया है. अजय त्यागी ने बताया कि सरकारी ठेके के काम में 28 से 30 परसेंट कमीशन अधिकारियों को जाता था. उसने पुलिस के सामने ये बात कबूल की है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

11:08 AM (4 वर्ष पहले)

बदायूं में 50 वर्षीय महिला से रेप के मामले में गिरफ्तारी

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश के बदायूं में 50 वर्षीय महिला से रेप और उसके बाद हत्या के मामले में पुलिस ने रेप की धारा को गैंगरेप में बदल दिया है. प्रारम्भिक जांच में पुलिस ने उघैती थाना प्रभारी राघवेंद्र की लापरवाही पाई, जिसके कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने देर रात एसएचओ को ससपेंड कर दिया. साथ ही मामले में नामजद दो आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं जबकि अभी भी एक आरोपी फरार है.

Advertisement
Advertisement