scorecardresearch
 
Advertisement

25 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, पढ़ें यूपी की खबरें

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 दिसंबर 2020, 9:10 PM IST

UP News Updates: किसान आंदोलन को लेकर पश्चिमी यूपी में तनाव भरा माहौल बना हुआ है. इस बीच किसान दिवस के मौके पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को कृषि कानूनों के फायदे बताए. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्नदाताओं को खाद, बीज, पेस्टीसाइड के लिए आर्थिक मदद कर रहे हैं.

UP news live updates, Uttar Pradesh Live News Today UP news live updates, Uttar Pradesh Live News Today
4:40 PM (4 वर्ष पहले)

Uttar Pradesh: 25 दिसंबर को किसानों से संवाद करेंगे PM मोदी

Posted by :- Sana Zaidi

25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तर प्रदेश में किसानों के बीच मेगा कार्यक्रम होगा. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी पूरे उत्तर प्रदेश में ढाई हजार किसानों के चौपाल के साथ जुड़ेंगे. इसके साथ ही इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त भी जारी करेंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

3:25 PM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू हाउस अरेस्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

किसान दिवस पर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को प्रदर्शन जारी है. कृषि कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में कांग्रेस ने थाली पीटकर किसानों का समर्थन किया. इसी दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को हाउस अरेस्ट कर लिया गया. दरअसल, कांग्रेस ने आज सांसद-विधायकों के घेराव का ऐलान किया था.

2:09 PM (4 वर्ष पहले)

अवध: वाजपेई के जन्मदिन पर PM कर सकते हैं किसानों से संवाद

Posted by :- Ajit Tiwari

प्रधानमंत्री अवध के किसानों से संवाद करेंगे. अवध के 18 जिलों के 377 स्थानों पर किसानों की चौपाल लगाई जाएगी और प्रधानमंत्री मोदी, अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर किसानों से संवाद करेंगे. यही नहीं, इसी अवसर पर देशभर के किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपए भी भेजेंगे. अवध के 174 ब्लॉक केंद्रों और 10,000 से ज्यादा आबादी वाले 111 ग्राम पंचायतों के साथ बीजेपी के 92 संगठनात्मक मंडल पर यह संवाद होगा.

12:25 PM (4 वर्ष पहले)

नोएडा: महामाया फ्लाईओवर के पास फर्नीचर मार्केट में आग

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश के नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास फर्नीचर मार्केट में आग लग गई है. बुधवार सुबह यहां अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं.
आग लगने के कारण बड़ी संख्या में फर्नीचर जलकर खाक हो गया है. इस मार्केट में पुराना फर्नीचर बेचा जाता था. हालांकि, ये आग किस कारण लगी है अभी इसका पता नहीं लग पाया है. 

Advertisement
12:22 PM (4 वर्ष पहले)

CM योगी ने गिनाए नए कृषि कानूनों के फायदे

Posted by :- Ajit Tiwari

किसान दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को कृषि कानूनों के फायदे में बताया. सीएम योगी ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर हमारी सरकार उनके सम्मान में किसानों का सम्मान करती है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अन्नदाताओं को खाद, बीज, पेस्टीसाइड के लिए आर्थिक मदद कर रहे हैं. 54 हजार करोड़ रुपए पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से सीधे खातो में भेजे जा रहे हैं. हमारी सरकार भी हर किसान की फसल को खरीदने का काम कर रही है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

11:00 AM (4 वर्ष पहले)

इफको प्लांट हादसे पर योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

Posted by :- Ajit Tiwari

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इफको प्लांट हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया और कहा, 'प्रयागराज में फूलपुर स्थित एक प्लांट में गैस रिसाव से हुई दुर्घटना से मन बेहद दुःखी है. स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है. सभी घायलों का समुचित इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है. हादसे में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.'

10:25 AM (4 वर्ष पहले)

राममंदिर के लिए नींव बनाने की दिक्कतें दूर

Posted by :- Ajit Tiwari

अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के लिए नींव बनाने के काम आ रही दिक्कतों को दूर कर लिया गया है.
- मंदिर की नींव की डिज़ाइन बनाने वाली 8 सदस्यों की टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. 
- आनेवाले 29 दिसंबर को दिल्ली में इस पर बैठक होगी. 
- इस मीटिंग में नींव में कांक्रीट की पाइलिंग या पत्थर के इस्तेमाल पर फैसला होना है. 
- IIT DELHI के पूर्व निदेशक वीएस राजू की अगुवाई में इस कमेटी ने अध्ययन किया है. 
- दरअसल राममंदिर की नींव खुदाई में काफी नीचे तक सिर्फ रेत ही मिली थी जिसकी वजह से भारी पत्थरों को लगाकर हजार साल के लिए मंदिर का निर्माण करना मुश्किल है.
- ट्र्स्ट ने पहले ही साफ कर दिया है कि मंदिर निर्माण में सरिया या लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. 
- ऐसे में इतना भारी पत्थरों का निर्माण बिना मजबूत नींव के नहीं हो सकता. इसलिए वैकल्पिक तरीकों पर अध्ययन किया गया है. 
- अब मंदिर की नींव का निर्माण ऐसे तरीके से कराने पर विचार है जैसे बड़े बांध और पौराणिक स्थलों के लिए किया जाता रहा है, जिसमें नींव के लिए पत्थरों की विशाल पाइलिंग की जाती है.
 

10:16 AM (4 वर्ष पहले)

विपक्षी दलों का किसानों के हक में विरोध प्रदर्शन

Posted by :- Ajit Tiwari

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आज प्रदेश भर में सपा, कांग्रेस, शिवपाल की पार्टी के साथ किसान संगठनों द्वारा कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. समाजवादी पार्टी किसानों के समर्थन में खुलकर सामने आ गई है. किसानों के हितैषी माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के मौके पर आज किसान दिवस के रूप में किसानों के समर्थन में सभी विपक्षी दल प्रदर्शन करेंगे.

10:13 AM (4 वर्ष पहले)

प्रयागराज: IFFCO प्लांट में हादसा, 2 अफसरों की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

प्रयागराज के फूलपुर इफको प्लांट में बीती रात बड़ा हादसा हुआ है. अमोनिया गैस के रिसाव से दो अधिकारियों वीपी सिंह और अभयनंदन की मौत हो गई. गैस रिसाव की चपेट में आने से इफको में तैनात 15 कर्मचारियों की तबीयत खराब है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. यूरिया उत्पादन इकाई में पम्प लीकेज के कारण गैस रिसाव की आशंका है. खबर से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
10:11 AM (4 वर्ष पहले)

UP STF की गिरफ्त में दो जालसाज, उड़ा रहे थे 125 करोड़

Posted by :- Ajit Tiwari

यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथॉरिटी के बैंक खाते में जमा 125 करोड़ की रकम निकालने की कोशिश कर रहे थे. ये दोनों जालसाज लखनऊ और दिल्ली के रहने वाले हैं. यूपी एसटीएफ अब इस जालसाजी मामले में बैंककर्मियों की लिप्तता की भी जांच कर रही है. 

यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक सिंह की टीम ने दोनों जालसाजों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ के मुताबिक, गिरफ्तार शख्स के नाम अमरनाथ गुप्ता और अनिल गोयल हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी जालसाज
10:05 AM (4 वर्ष पहले)

चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान होंगे सम्मानित

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री चौधरी चरण जी की जयन्ती के अवसर पर विधान भवन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती है. राज्य सरकार द्वारा चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस 'किसान सम्मान दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर विकासखण्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा. राज्य स्तर के सम्मानित होने वाले कृषकों में 9 महिला कृषक भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement