लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, अखिलेश सरकार गरीबों पर वैसे वैसे मेहरबान होती जा रही है. सरकारी अस्पतालों में गरीबों को मुफ्त एक्स रे की सुविधा देने के बाद आज अखिलेश सरकार ने गरीबों के लिए सरकारी अस्पतालों में पैथालॉजिकल जांचें भी मुफ्त होने का ऐलान कर दिया.
आज लखनऊ में हुई कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश सरकार ने इस पर फैसला लिया. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गुजरात की तुलना यूपी से किए जाने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना था कि यूपी देश का सबसे बड़ा आबादी वाला प्रदेश है और इसकी तुलना देश के किसी भी प्रदेश से नहीं की जा सकती. साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि जो बडे़ पद के उम्मीदवार हैं, वो देश के दो प्रदेशों की तुलना करने के बजाय ये देखें कि भारत ने दूसरों देशों की तुलना में कितना विकास किया है और वह कितना पीछे है.
यूपी के सरकारी अस्पतालों में पैथालॉजिकल जांचों के लिए अब पैसा नहीं देना पड़ेगा. कैबिनेट में कई अन्य फैसले भी हुए, जिनमें कानपुर रोड स्थित 32वीं वाहिनी पी.ए.सी. कैम्पस में मेट्रो रेल परियोजना के नार्थ साउथ कॉरिडोर के डिपो बनाने के लिये लगभग 52 एकड़ भूमि गृह विभाग से लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन को फ्री में देने का निर्णय शामिल है. इसके अलावा वर्तमान एवं आने वाले सालों में राज्य में नए प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना के लिए वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानते हुए नई नीति को मंजूरी दी गई.