scorecardresearch
 

नोएडा में बनेगा यूपी का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर, योगी सरकार ने दी मंजूरी

बताया जा रहा है कि यूपी दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ को  5 नई सौगात मिल सकती है. इस दौरान हुसैनाबाद के म्यूजिकल फाउंटेन संग वाटर स्क्रीन का लोकार्पण किया जाएगा. तीन झीलों के पुनर्विकास और राष्ट्र प्रेरणा स्थल का शिलान्यास भी प्रस्तावित है जिनका लोकार्पण व शिलान्यास सीएम योगी करेंगे.

Advertisement
X
सीएम योगी ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है. (फाइल फोटो)
सीएम योगी ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • AI सेंटर में विकसित किए जाएंगे नए सॉफ्टवेयर्स
  • यूपी दिवस को लेकर भी तैयारियां तेज
  • लखनऊ को मिल सकती है पांच सौगात

उत्तर प्रदेश के नोएडा में राज्य का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर  बनाया जाएगा. योगी सरकार ने आईआईटी कानपुर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इंटेलिजेंस सेंटर में ई-कॉमर्स, उद्योग, कारोबार, स्वास्थ सेवाओं में शोध के जरिए नए सॉफ्टवेयर विकसित किए जाएंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विशेषज्ञ उद्योगों से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकालेंगे. यूपी सरकार ने नई स्टार्टअप नीति के तहत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को मंजूरी दी है. इतना ही नहीं योगी सरकार इस निर्माण के लिए 10 करोड़ की वित्तीय मदद भी उपलब्ध कराएगी.

Advertisement

इसके अलावा, राज्य में यूपी दिवस मनाने की तैयारी  तेजी से चल रही है. 24 जनवरी को सीएम योगी यूपी दिवस का आयोजन करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यूपी दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ को  5 नई सौगात मिल सकती हैं. इस दौरान हुसैनाबाद के म्यूजिकल फाउंटेन संग वाटर स्क्रीन का लोकार्पण किया जाएगा. तीन झीलों के पुनर्विकास और राष्ट्र प्रेरणा स्थल का शिलान्यास भी प्रस्तावित है जिनका लोकार्पण व शिलान्यास सीएम योगी करेंगे.

सीएम योगी के कार्यक्रम के दौरान खादी के 1000 सोलर चरखे महिलाओं को दिए जाएंगे. साथ ही माटी कला बोर्ड की ओर से 1660 कुम्हारी चाक भी बांटे जाएंगे. ऑटोमैटिक दोना पत्तल मशीनें भी वितरित की जाएंगी.

साथ ही MSME विभाग स्टेट बैंक और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग के साथ MoU साइन करेगा.  इस समझौते में यूपी के उत्पादों की ब्रांडिंग और पैकेजिंग के लिए करार किया जाएगा. साथ ही एमएसएमई ऐप भी लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा चार फरवरी तक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें यूपी के सभी 75 जिलों के हस्तशिल्पी और उद्यमी ODOP भी उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

यहां देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement