लखनऊ यूनिवर्सिटी में रेगुलर कोर्स की फीस में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. कुलपति डॉ. एसबी निमसे ने फीस पुनर्गठन का जिम्मा कमेटीको सौंपा है. फीस पुनर्गठन (रेशनलाइजेशन) कमेटी का चेयरमैन प्रो. एनके खरे को बनाया गया है.
सेल्फ फाइनेंस कोर्स की फीस तय करने के लिए विभिन्न कोर्स के को-ऑडिनेटर्स के साथ बैठक की गई है. इसमें कई सेल्फ फाइनेंस कोर्स की फीस घटाने का भी प्रस्ताव रखा गया. फिलहाल, मई में ऑनलाइन फॉर्म आने से पहले फीस तय कर दी जाएगी. यूनिवर्सिटी में रेगुलर कोर्स में स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है. ऐसे में अभिभावकों की जेब पर बोझ बढ़ेगा.
यूनिवर्सिटी में फीस पुनर्गठन (रेशनलाइजेशन) कमेटी के चेयरमैन प्रो. एनके खरे ने बताया कि एलयू के रेगुलर कोर्स की फीस 10 से 15 फीसदी बढ़ाई जाएगी. इसके पीछे कारण यह है कि ट्यूशन फीस में वृद्धि नहीं की जा सकती. ऐसे में डवलपमेंट फीस, गेम्स, डेलीगेसी व अन्य मदों में बढ़ोतरी की गई है. इस पर आम सहमति के बाद ही अंतिम निर्णय किया जाएगा.
जल्द ही रेगुलर कोर्स की फीस तय करने के लिए भी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि सेल्फ फाइनेंस कोर्स के को-ऑर्डिनेटर्स को शनिवार तक अपने कोर्स की फीस बढ़ाने या घटाने का प्रस्ताव मांगा गया है. उन्होंने कहा कि सेल्फ फाइनेंस कोर्स में 40 प्रतिशत सीटें भरने की अनिवार्यता में भी शिथिलता लाई जाएगी, ताकि सेल्फ फाइनेंस कोर्स बेहतर ढंग से चलाए जा सकें.