scorecardresearch
 

योगी के मंत्री बोले- गाय पर सेस है तो आवारा कुत्तों के लिए भी लगे टैक्स

Uttar Pradesh की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री Om Prakash Rajbhar ने प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए गाय कल्याण सेस पर तंज कसते हुए कहा है कि गांव में छुट्टा कुत्ता घूम रहे हैं, अब उन पर भी टैक्स लगेगा.

Advertisement
X
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (फाइल फोटो- ANI)
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (फाइल फोटो- ANI)

Advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए गाय कल्याण सेस पर तंज कसते हुए कहा है कि गांव में छुट्टा कुत्ता घूम रहे हैं, अब उन पर भी टैक्स लगेगा. पशुओं के जिलाने पर भी 10-15 साल में टैक्स लगेगा. नए साल पर उत्तर प्रदेश सरकार ने गायों के लिए बनाए जा रहे आश्रय स्थलों के निर्माण के लिए ‘गौ कल्याण सेस’ला रही है. इससे मिलने वाली राशि का उपयोग गायों के आश्रय स्थल को बनाने और उसकी देखभाल में किया जाएगा.

राज्य के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष राजभर ने बागी तेवर दिखाते हुए कहा कि राज्य के किसान छुट्टा पशुओं से बेहद परेशान हैं. गरीब और कमजोर लोग भी त्रस्त हैं. राज्य में लोगों की उम्मीदों पर काम नहीं हुआ और ऐसा लग रहा है कि लोग बीजेपी के शासन से नाराज हैं.

Advertisement

उन्होंने योगी सरकार की ओर से गाय के लिए सेस लगाए जाने के सवाल पर कहा कि गांव में छुट्टा कुत्ता घूम रहे हैं, उन पर भी टैक्स लगेगा. यूपी सरकार गाय के नाम पर लिए जा रहे उसी टैक्स में से 20 रुपया शिक्षा को दे, ताकि गरीब के बच्चे भी शिक्षा पा सकें.

आरक्षण देकर फिर से वाराणसी से लड़ें मोदी

लंबे समय से ओमप्रकाश राजभर राज्य की बीजेपी और केंद्र की एनडीए सरकार से नाराज चल रहे हैं. खासकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर बोल चुके हैं. उन्होंने एनडीए से गठबंधन तोड़ने का भी संकेत दिया. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आरक्षण के सवाल पर कोई समझौता नहीं होगा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिल लें कि क्या करेंगे नहीं तो सलामी हो जाएगी.

बीजेपी विधायक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी की जगह ओडिशा के पुरी से चुनाव लड़ने की संभावना जताए जाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि बड़ा नेता एक जगह से एक ही बार चुनाव लड़ता है. दूसरी बार वह दूसरी जगह चला जाता है. हम चाहते हैं कि 27 प्रतिशत आरक्षण का 3 कैटेगरी में बंटवारा करके मोदी वाराणसी से ही चुनाव लड़ें. मैं खुद 2 लाख वोट दिलवा दूंगा.

Advertisement

अपराधियों को संरक्षण से बढ़ा अपराध

प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने और यूपी में राम मंदिर के गिरते जनाधार के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले का इंतजार भी वजह हो सकती है. चुनाव आने पर ही राम मंदिर का मुद्दा उठाकर चिल्लाया जाता है. धर्म संसद लगाया जाता है. जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आएगा तब तक मंदिर नहीं बनेगा या दोनों पक्ष जब तक एक साथ नहीं आ जाते. राम मंदिर का मुद्दा सिर्फ चुनाव के समय ही याद आता है. पिछले 4 साल में भगवान राम नहीं याद आए.

जेल में बढ़ती घटनाएं, बुलंदशहर फिर गाजीपुर की घटनाओं पर राजभर ने कहा कि अधिकारी, जेलर से लेकर डिप्टी जेलर और संबंधित अधिकारी भी डरे हुए हैं. राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, उन पर अंकुश नहीं लग पा रहा. एक को सत्ता का संरक्षण मिलने पर दूसरा भी टाइट होकर मांग लेता है. अब मुन्ना बजरंगी के हत्यारे राठी को किसी भी मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से ज्यादा सुरक्षा मिल रही है. शिवपाल यादव को भी जेड प्लस की सुरक्षा मिलना और मायावती को बंगला मिलना भी सत्ता संरक्षण है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement