पेशावर में हुए आतंकी हमले की खबर आते ही केंद्र सरकार ने राज्यों को सिक्योरिटी अलर्ट भेज दिए. फिर जिम्मेदारी वहां के गृह मंत्रालयों की थी, उस पर एक्शन लेने की. लेकिन दो दिन बाद इस पर यूपी सरकार में हलचल दिखी.
सूबे के गृह मंत्रालय की तरफ से सभी जिलों के अधिकारियों को जारी किए फरमान में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. कहा गया है कि संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों से निगरानी की जाए.
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) देवाशीष पंडा ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को जारी निर्देश में कहा कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रबन्धकों के साथ बैठक करें और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराएं. बच्चों को स्कूल से लाने और ले जाने वाले वाहनों पर तैनात स्टाफ का वेरीफिकेशन कराने का भी आदेश दिया गया है.
मॉल, अस्पताल, सिनेमाहॅाल, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, होटल, और रेस्टोरेन्ट समेत भीड़-भाड़ वाली जगहों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गये हैं. सार्वजनिक जगहों और गाड़ियों का तलाशी अभियान भी लगातार चलाए जाने की हिदायत दी गई है.
इसके साथ ही प्रदेश के महत्वपूर्ण पर्यटन और धार्मिक केन्द्रों जैसे अयोध्या, काशी, मथुरा, आगरा, सारनाथ, वाराणसी, श्रावस्ती और कुशीनगर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की जा रही है.
अधिकारियों को गृह मंत्रालय की तरफ से खास हिदायत दी गई है कि मीडिया के माध्यम से आने वाली सूचनाओं पर भी तुरंत कार्रवाई करें. जिलों के खुफिया विभागों को भी चौकस रहने को कहा गया है.