scorecardresearch
 

UP: मेरठ से लेकर लखनऊ तक सबसे बड़ी रेड, PFI से जुड़े 11 लोग गिरफ्तार, कई हिरासत में

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, मेरठ, बुलंदशहर, सहारनपुर समेत 8 जिलों में PFI के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. इन छापों में एनआईए और एसटीएफ शामिल है. अब तक NIA, UPSTF और UPATS ने यूपी से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें लखनऊ से 3, मेरठ से 4, वाराणसी से 2 और बाराबंकी से 2 लोग शामिल हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफआई) पर लगातार शिकंजा कस रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) रेड के बाद आज स्टेट पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने आठ राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की है. दिल्ली, यूपी, गुजरात, एमपी, कर्नाटक समेत 8 राज्यों में पीएफआई के खिलाफ एक्शन हुआ है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, मेरठ, बुलंदशहर, सहारनपुर समेत 8 जिलों में PFI के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. इन छापों में एनआईए और एसटीएफ शामिल है. अब तक NIA, UPSTF और UPATS ने यूपी से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें लखनऊ से 3, मेरठ से 4, वाराणसी से 2 और बाराबंकी से 2 लोग शामिल हैं.

मंगलवार को एक बार फिर पीएफआई के मददगारों पर उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में छापेमारी की जा रही है. राजधानी लखनऊ में बख्शी तालाब, इटौंजा के साथ शहरी इलाके में की गई छापेमारी के बाद करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. लखनऊ के अलावा मेरठ में भी छापेमारी चल रही है.

मेरठ के लिसाड़ी गेट के फतेउल्लापुर से फुरकान नाम के युवक को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा सरूरपुर के हर्रा में एनआईए की छापेमारी जारी है. पीएफआई से जुड़े एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिए जाने की खबर है. बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र से देर रात एटीएस ने अब्दुल खालिद अंसारी नाम के व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है.

Advertisement

अब्दुल खालिद अंसारी के बेटों ने बताया कि बीती देर रात पुलिस वाले उनके घर पहुंचे और उनके पिता को साथ में लेकर चले गए. अब्दुल खालिद पिछले 14 साल सपा में रहे और कुछ महीनों से पीएफआई से जुड़े थे. हालांकि बेटों का दावा है कि अब्दुल खालिद ने 3 महीने पहले ही पीएफआई से इस्तीफा दे दिया था.

सीतापुर में भी यूपी एसटीएफ और यूपी एटीएस ने छापेमारी की और पीएफआई के दो सक्रीय सदस्यों को गिरफ्तार किए जाने की खबर है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति में से एक खैराबाद थाना क्षेत्र और एक रामपुर कला क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में किसी भी जानकारी के होने से इनकार किया है.

गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना गांव में यूपीएटीएस ने बीती देर छापेमारी की. इस दौरान यहां से 11 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए लोगों को गाजियाबाद के मोदीनगर थाने में रखा गया है. हालांकि हिरासत में लिए गए एक युवक को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया है. यह युवक मेरठ का रहने वाला है.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement