scorecardresearch
 

BJP के अहंकार और कुशासन से लोग गुस्से में, दिखा रहे बाहर का रास्ता: कांग्रेस

कांग्रेस ने यह दावा भी किया कि बीजेपी ने लोकसभा में अपना साधारण बहुमत गंवा दिया है. इसने कहा कि बीजेपी के दो बागी सांसदों- कीर्ति आजाद और शत्रुघ्न सिन्हा को घटा कर उसके अब 271 सदस्य हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

उत्तर प्रदेश की दो फूलपुर, गोरखपुर लोकसभा और बिहार की एक अररिया लोकसभा के अलावा जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने महज एक भभुआ विधानसभा सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी. इस पर कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के अहंकार और कुशासन से क्रोधित देश भर के लोग इसे बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं, जो उपचुनाव के नतीजों से पूरी तरह से साबित हो गया है.

कांग्रेस ने यह दावा भी किया कि बीजेपी ने लोकसभा में अपना साधारण बहुमत गंवा दिया है. इसने कहा कि बीजेपी के दो बागी सांसदों- कीर्ति आजाद और शत्रुघ्न सिन्हा को घटा कर उसके अब 271 सदस्य हैं. हालांकि, लोकसभा सचिवालय के मुताबिक बीजेपी के 274 सदस्य हैं और पार्टी को अपने बूते साधारण बहुमत हासिल करने के लिए 272 सांसदों की दरकार है.

Advertisement

लोकसभा उपचुनाव के विजेताओं को बधाई देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नतीजों से यह जाहिर हो गया है कि लोग बीजेपी से क्रोधित हैं और वे लोग जीतने की संभावना रखने वाले किसी गैर बीजेपी उम्मीदवार को वोट देंगे. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,'आज के उपचुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई.’ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस यूपी में नवनिर्माण के लिए तत्पर है, लेकिन यह रातों रात नहीं होगा.’

हालांकि, राज्य में पार्टी के उम्मीदवारों की ताजा उपचुनावों में जमानत जब्त हो गई. समाजवादी पार्टी ने दोनों सीटों पर बीजेपी को हराया.

कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी 2017 और 2018 में 10 सीटों पर हुए लोकसभा उपचुनावों में हारी है. बीजेपी ने 2014 में लोकसभा की 282 सीटें जीती थीं. चार साल में बीजेपी सरकार 271 पर आ गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का 2017-18 रिपोर्ट कार्ड ....0/10 है.

सुरजेवाला ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि बीजेपी के अहंकार और कुशासन से लोग क्रोधित हैं. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लोकसभा की 10 सीटें गिनाईं जिनमें अमृतसर, श्रीनगर, मलप्पुरम, गुरदासपुर, अजमेर, अलवर, उलुबेरिया, गोरखपुर, फूलपुर और अररिया हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उपुचनाव के नतीजों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि देशभर में लोगों केंद्र सरकार के किसान विरोधी शासन के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत स्पष्ट है कि हमारे महान देश के लोग सभी राज्यों में बीजेपी की सरकार को बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं क्योंकि यह वादे के ठीक उलट काम कर रही है. लोग बीजेपी को सबक सिखाने के लिए अब 2019 के आम चुनाव का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

सपा ने उत्तर प्रदेश में फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की. गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट क्रमश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. इन दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया जिसे बसपा ने समर्थन दिया था. बीजेपी बिहार में अररिया लोकसभा सीट पर हुआ उपचुनाव भी हार गई, जहां आरजेडी ने जीत दर्ज की. वहीं, बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में आरजेडी ने जहानाबाद सीट पर जबकि बीजेपी ने भभुआ सीट पर जीत दर्ज की.

Advertisement
Advertisement