सत्ता के गलियारों से लेकर बॉलीवुड तक अपनी चकाचौंध दिखा चुके सपा सुप्रीमो के गांव सैफई में खेल की तमाम सुविधाएं होने के बावजूद उदीयमान खेल प्रतिभाएं यहां आकर अपना भविष्य नहीं बनाना चाहतीं.
गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम में 19 फरवरी को सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए हुए ट्रायल में यह बात साफ हो गई. सैफई के लिए पहली बार हो रहे ट्रायल में कुश्ती में सिर्फ चार खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया. बैडमिंटन व कबड्डी के लिए एक भी खिलाड़ी ट्रायल देने नहीं पहुंचा. प्रारंभिक ट्रायल के दूसरे दिन रीजनल स्टेडियम में कक्षा छह बालक वर्ग का ट्रायल आयोजित किया गया.
इसमें गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, खलीलाबाद समेत समूचे मंडल के मात्र 207 खिलाड़ी ट्रायल देने पहुंचे. वहीं हॉकी में सर्वाधिक 50 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया. गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ व वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर खिलाड़ियों की पहली पसंद हैं.