अगर आप फेसबुक पर किसी के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर देते हैं, तो अब संभल जाइए. यूपी पुलिस ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने पर दीप त्रिपाठी नाम के व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया है.
युवक ने अपनै फेसबुक प्रोफाइल में खुद को मैनपुरी में बीजेपी का सदस्य बताया है. पुलिस ने मामले में तीन टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस टिप्पणी के बारे में तब पता चला जब टिप्पणी को समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव शुभम यादव ने देखा. शुभम ने इसकी जानकारी पार्टी के पदाधिकारियों को दी, जिसके बाद थाना किशनी में दीप के खिलाफ शिकायत की गई.
हालांकि टिप्पणी में सिर्फ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम लिखा गया है पद नहीं. लेकिन शुरुआती जांच में दीप के खिलाफ मुख्यमंत्री पर अश्लील कमेंट करने के आरोप में आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई. एसपी के निर्देश पर गठित तीन विशेष टीम ने आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी पर वह हाथ नहीं आया. एसपी श्रीकांत सिंह ने बताया कि साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है.