मेडिकल कॉलेज छात्रों और सपा विधायक के बीच हुए विवाद के चलते पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर स्वरूप नगर पुलिस थाना के प्रभारी का तबादला पड़ोसी जिले कानपुर देहात कर दिया गया है.
कुछ अन्य पुलिस कर्मियों के भी तबादले दूसरे जिलों में किए गए हैं. उधर दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने संस्थान में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय किया है. घायल छात्रों का मनोबल बनाए रखने के लिए उन्हें प्रेरणास्पद व्याख्यान (मोटिवेशनल लेक्चर) में शामिल कराया जा रहा है.
कानपुर पुलिस के डीआईजी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि स्वरूप नगर पुलिस थाना के अन्तर्गत मेडिकल कॉलेज आता है और इस थाने के एसओ राकेश यादव का तबादला हाईकोर्ट के आदेश के बाद कानपुर देहात जिले में कर दिया गया है. कुछ अन्य पुलिस कर्मियों का तबादला भी दूसरे जिलों में किया गया है.
इस मामले में कानपुर के एसएसपी यशस्वी यादव का तबादला पहले ही किया जा चुका है.