scorecardresearch
 

यूपी में एक लाख 40 हजार पदों पर पुलिस भर्ती का प्रस्ताव

अगर 14वें वित्त आयोग की हरी झंडी मिली तो यूपी में अब तक की मेगा पुलिस भर्ती शुरू हो सकती है. 6 फरवरी को आयोग के साथ हुई बैठक के दौरान यूपी के प्रमुख सचिव गृह ने एक लाख 40 हजार पुलिसवालों की भर्ती का प्रस्ताव रखा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर 14वें वित्त आयोग की हरी झंडी मिली तो यूपी में अब तक की मेगा पुलिस भर्ती शुरू हो सकती है. 6 फरवरी को आयोग के साथ हुई बैठक के दौरान यूपी के प्रमुख सचिव गृह ने एक लाख 40 हजार पुलिसवालों की भर्ती का प्रस्ताव रखा है.

Advertisement

प्रदेश में पुलिस के करीब एक लाख 80 हजार पद खाली पड़े हैं. आईजी कानून एवं व्यवस्था अमरेंद्र कुमार सेंगर ने बताया कि यूपी का एक पुलिसवाला 621 अतिरिक्त लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा रहा है. मानक के मुताबिक 552 लोगों पर एक पुलिसवाला होना चाहिए, लेकिन यूपी में 1173 लोगों पर एक पुलिसवाला है. उत्तर प्रदेश में कुल तीन लाख 80 हजार पुलिसकर्मियों की जररूत है लेकिन वर्तमान समय में कुल दो लाख पुलिसवाले ही हैं. हाल ही में करीब 35 हजार की भर्तियां की गई हैं.

गृह विभाग ने यूपी पुलिस के आधुनिकीकरण और आवास व्यवस्था को सुधारने के लिए वित्त आयोग से पांच सालों के लिए 6789 करोड़ रुपये मांगे है. इसमें सबसे ज्यादा रकम 5339 करोड़ रुपये पुलिस महकमे की इमारतों और आवासों के लिए मांगे गए हैं. इससे टाइप फाइव के 26, फोर के 237, थ्री के 10391 और टू के 50755 आवास प्रस्तावित हैं.

Advertisement

750 करोड़ रुपये अत्याधुनिक कंट्रोल रूम के लिए मांगे गए हैं. हर साल पांच शहरों में 30-30 करोड़ की लागत से कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. 25 शहरों में कंट्रोल रूम बनेंगे.

Advertisement
Advertisement