scorecardresearch
 

राहुल शुक्रवार से यूपी दौरे में

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुचेंगे. इस दौरान वह रोड शो और जनसभा करने के साथ-साथ आंगनबाड़ी की महिला कर्मचारियों और रिक्शेवालों से बातचीत करेंगे.

Advertisement
X

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुचेंगे. इस दौरान वह रोड शो और जनसभा करने के साथ-साथ आंगनबाड़ी की महिला कर्मचारियों और रिक्शेवालों से बातचीत करेंगे.

Advertisement

पार्टी के प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष 28 फरवरी को बाराबंकी शहर में करीब 10 किलोमीटर रोड शो करेंगे. दोपहर बाद वह लखनऊ के चिनहट इलाके में आंगनबाड़ी की कर्मचारियों और मध्याह्न भोजन की महिला रसोइयों से संवाद करेंगे.

त्रिपाठी के मुताबिक राहुल एक मार्च को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद रिक्शेवालों से संवाद करेंगे. इस दौरे पर वह मिर्जापुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उनके स्वागत के लिए पार्टी की तरफ से जोरदार तैयारियां चल रही हैं.

Advertisement
Advertisement