कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुचेंगे. इस दौरान वह रोड शो और जनसभा करने के साथ-साथ आंगनबाड़ी की महिला कर्मचारियों और रिक्शेवालों से बातचीत करेंगे.
पार्टी के प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष 28 फरवरी को बाराबंकी शहर में करीब 10 किलोमीटर रोड शो करेंगे. दोपहर बाद वह लखनऊ के चिनहट इलाके में आंगनबाड़ी की कर्मचारियों और मध्याह्न भोजन की महिला रसोइयों से संवाद करेंगे.
त्रिपाठी के मुताबिक राहुल एक मार्च को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद रिक्शेवालों से संवाद करेंगे. इस दौरे पर वह मिर्जापुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उनके स्वागत के लिए पार्टी की तरफ से जोरदार तैयारियां चल रही हैं.