राजधानी लखनऊ और आस-पास के इलाकों में बुधवार सुबह मौसम के अचानक करवट बदलने के बाद हुई बूंदाबांदी से ठंडक महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के मध्य इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है.
राज्य में पहले ही दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. अब मौसम में हुए बदलाव और बूंदाबांदी से तापमान में और गिरावट के आसार हैं. बुधवार सुबह राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आस-पास रहने का अनुमान जताया गया है.