उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में एक महिला ने रेप की कोशिश कर रहे एक युवक की जीभ काट दी. लेकिन आरोपी अपने साथी के साथ भागने में सफल रहा. हालांकि पीड़ित महिला के बयान पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल पूरा मामला बांदा के विंसडा ब्लॉक के पुनाहर गांव का है. वारदात के वक्त महिला का पति बाहर गया था. इसी बात का फायदा उठा कर दो लोग घर में घुस गए और महिला के साथ रेप की कोशिश करने लगे. लेकिन बहादुर महिला ने हार नहीं मानी.
महिला ने एक आरोपी की जीभ अपने दांतों के बीच दबा ली और तब तक दबाए रखी, जब तक आरोपी की जीभ कट नहीं गई. इस घटना के बाद लहूलुहान आरोपी अपने साथी के साथ दर्द से कराहता हुआ फरार हो गया.
महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. पीड़ित महिला ने पूरी आपबीती गांववालों को सुनाई. वारदात के वक्त आरोपी का पर्स छूट गया था, जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. महिला के पति ने अरुण कुमार और गया सिंह के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
IANS से इनपुट