मुजफ्फरनगर के शेरनगर गांव में एक युवक द्वारा बंदूक का डर दिखाकर 16 वर्षीय एक लड़की का कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है.
पुलिस ने आज बताया कि 25 वर्षीय आरोपी की पहचान गुलफाम के रूप में की गई है. लड़की कल जब घर में अकेली थी तो गुलफाम उसके घर में घुसा और उसका बलात्कार किया. गुलफाम ने उसे धमकी दी कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
उन्होंने बताया कि पीडि़ता को चिकित्सकीय जांच के लिए भेज दिया गया है और भगोड़े आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.