आगरा में एक 14 वर्षीया स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने कहा कि छात्रा शुक्रवार को ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, तभी तीन कार सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और एक ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस ने यह भी कहा कि चिकित्सा जांच में पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. पुलिस ने बताया कि तीनों युवक फरार हैं. पीड़िता उन्हें पहले से जानती थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ट्यूशन पढ़ने के लिए जाते समय उसके पड़ोस में रहने वाले तीन लड़कों ने उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया और उसे एक सुनसान मकान में ले गए. एक लड़के ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि दो मकान के बाहर निगरानी कर रहे थे.
बाद में युवकों ने उसे मधुनगर क्रासिंग के पास छोड़ दिया, जहां से वह किसी तरह अपने घर पहुंची. सदर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मामले की प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है.