हमीरपुर जिले के थाना मुस्कुरा के बिहूनी इलाके में अस्मत लूटने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को महिला शगुन ने कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला.
यूपी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि घर में घुसकर महिलाओं को अपना निशाना बनाने में भी अपराधी नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही एक वाकिया मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहूनी ग्राम में हुआ. जब एक युवक एक घर के दरवाजे तोड़कर अंदर जाकर महिला के साथ जोर जबर्दस्ती करने लगा.
महिला ने अपनी अस्मत बचने का विरोध किया और पास में रखी कुल्हाड़ी से उसके सर पर वार कर दिया. तभी घर के सभी सदस्य इकट्ठे हो गए.
हत्या के मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस को जब आरोपी की जानकारी मिली तो मालूम पड़ा कि आरोपी चीकू सैनी हमीरपुर का वांटेड अपराधी है. चीकू के ऊपर अनेक मामलों में केस दर्ज हैं.