scorecardresearch
 

राम मंदिर की झांकी को पूरे उत्तर प्रदेश में घुमाएगी योगी सरकार

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर निकाली गई राज्यों की झांकियों में से उत्तर प्रदेश की राम मंदिर की भव्य झांकी को पहला स्थान मिला है. अब योगी सरकार पूरे प्रदेश में राम मंदिर की इस झांकी को घुमाएगी.

Advertisement
X
राम मंदिर की झांकी (फोटो-PTI)
राम मंदिर की झांकी (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राम मंदिर की झांकी को पहला स्थान मिला था
  • अब पूरे यूपी में झांकी को घुमाएगी योगी सरकार

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर निकाली गई राज्यों की झांकियों में से उत्तर प्रदेश की राम मंदिर की भव्य झांकी को पहला स्थान मिला है. अब योगी सरकार पूरे प्रदेश में राम मंदिर की इस झांकी को घुमाएगी. आपको बता दें कि इस समय पूरे देश में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने का अभियान किया जा रहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली के राजपथ पर निकाली गईं झांकियों में इस बार उत्तर प्रदेश की ओर से तैयार की गई झांकी अयोध्या में प्रस्तावित भव्य राम मंदिर मॉडल पर आधारित थी और इसे पहला स्थान मिला है. यूपी की झांकी के पहले भाग में महर्षि वाल्मिकी को रामायण की रचना करते दिखाया गया जबकि मध्य भाग में राम मंदिर का मॉडल रखा गया था. 

पहली बार राजपथ पर भगवान राम की झांकी निकली. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की झांकी को पहला स्थान मिलने पर सूचना निदेशक ने उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग और पर्यटन विभाग की टीम को बधाई दी थी. विजेताओं को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे.

पिछले साल राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में 16 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों में असम की झांकी को सर्वश्रेष्‍ठ झांकी घोषित किया गया था. विशेष शिल्प कौशल और संस्कृति विषय पर आधारित असम की झांकी को सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार मिला. जबकि दूसरे स्थान पर ओडिशा और उत्तर प्रदेश की झांकी रही तथा दोनों को संयुक्त रूप से पुरस्कार दिया गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement