उत्तरप्रदेश में शामली जिले के कैरी गांव में दो बदमाशों ने एक स्कूली छात्र की हत्या कर दी. मृतक कुलदीप कश्यप (16) पर कल उस समय हमला किया गया, जब वह बाबरी पुलिस चौकी के तहत आने वाले गांव में स्थित अपने स्कूल से लौट रहा था.
पुलिस ने कहा कि गुस्साए गांव वालों ने बाद में बाबरी-थाना भवन मार्ग को घंटों तक बाधित रखा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने कहा कि इस घटना के पीछे किसी पुरानी दुश्मनी का संदेह है.
गांव वालों ने मृतक का शव देने से भी इनकार कर दिया था लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सौंपा गया. पुलिस ने कहा कि इस संदर्भ में अरविंद और उसके बेटे श्रीकांत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये दोनों ही फरार हैं.