scorecardresearch
 

पत्रकार हत्या: अखिलेश यादव बोले- उत्तर प्रदेश अब बन गया हत्या प्रदेश

सहारनपुर में पत्रकार भाइयों की हत्या के मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार घिरती जा रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फोटो-Getty Images)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फोटो-Getty Images)

Advertisement

सहारनपुर में पत्रकार भाइयों की हत्या के मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार घिरती जा रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने कहा, 'सहारनपुर के पत्रकार भाइयों की हत्या के बाद प्रयागराज में 12 घंटों में 6 हत्या. बिगड़ती कानून व्यवस्था से उत्तर प्रदेश अब हत्या प्रदेश बनता जा रहा है. क्या भाजपा यूपी की यही पहचान बनाना चाहती है? जब जनता को जान का भरोसा ना हो तो फिर कैसा विकास और किस पर विश्वास?'

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी योगी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश में युवा पत्रकार आशीष जनवाणी और उनके भाई की हत्या के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं. यह अस्वीकार्य है. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना.

इससे पहले, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा. मायावती ने सोमवार को कहा, 'यूपी की भाजपा सरकार में कानून का नहीं बल्कि यहां गुंडों, बदमाशों, माफियाओं आदि का जंगलराज चल रहा है, जिस कारण अब पूरे प्रदेश में हर प्रकार के अपराध चरम पर हैं और हत्याओं की तो बाढ़ सी आ गई लगती है. हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है, जो अति-दुःखद व अति-दुर्भाग्यपूर्ण है.'

बता दें कि सहारनपुर में एक पत्रकार और उसके भाई की रविवार को उसके पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना पत्रकार के घर के निकट गाय का गोबर रखने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई. पत्रकार आशीष और उनके भाई आशुतोष को महिपाल नामक व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर गोली मार कर उनकी हत्या कर दी.

Advertisement
Advertisement