देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी नागरिकता कानून को लेकर उग्र प्रदर्शन देखने को मिला है. यहां संभल में प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बसों को आग के हवाले कर दिया.
CAA पर लखनऊ में भी ऊबाल, प्रदर्शनकारियों ने मीडिया की गाड़ी तोड़ी
उत्तर प्रदेश के संभल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उग्र प्रदर्शन हो रहा है. सदर इलाके में कई बसों में आगजनी की गई है. कई पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है. प्रदर्शनकारियों ने यूपी रोडवेज की 4 बसों को आग के हमाले कर दिया. इसके अलावा मीडियाकर्मियों पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला किया. जिसके कारण कई मीडियाकर्मी घायल हो गए.
Sambhal: A State Transport bus set ablaze, allegedly during protest against #CitizenshipAmendmentAct. More details awaited. pic.twitter.com/rtjO2rEF1A
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
इस प्रदर्शन को समाजवादी पार्टी समेत कई मुस्लिम संगठन ने बुलाया था. उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू होने के बावजूद हिंसक प्रदर्शन देखा जा रहा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी नागरिकता कानून को लेकर हिंसा भड़की.
लखनऊ में भी हिंसा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. प्रदर्शनकारियों ने यहां पुलिस पर पथराव किया और नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया है. वहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों को भी आग लगा दी.